उत्तराखण्ड काशीपुर

तहसील दिवस के मौके पर जिला अधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा)  काशीपुर रामलीला मैदान के सभागार मे जिलाधिकारी डॉ रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में पहुंचे सैकड़ों फरियादियों ने अपनी विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी। अधिकतर समस्यायें राजस्व विभाग और खाद्य विभाग से रहीं। इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने राजस्व  पूर्ति और विद्युत विभागों की वजह से आ रही परेशानियों को लिखित रूप से जिलाधिकारी को बताया। जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को सुनने के बाद वहाँ मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर उन्हें आदेशित किया। कुछ समस्याओं का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया जबकि कुछ मामलों में उन्होंने अधिकारियों को समय सीमा के भीतर दूर करने के आदेश दिये।

तहसील दिवस में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, चकबंदी, बाल विकास परियोजना, पशु चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग ,जिला दिव्यांग विभाग, पंचायती राज विभाग, विकासखंड ,पुलिस विभाग, खाद्य आपूर्ति, कृषि सहित तमाम विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।इस दौरान विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी,ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई, संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा, एसपी प्रमोद कुमार, कोतवाल मनोज रतूड़ी, चिकित्सा अधीक्षक डा पी के सिन्हा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश दुम्का सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply