Breaking News

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासन ने की अमन कमेटी की मीटिंग…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 

रुद्रपुर-आबुधवार को दिनाँक 15/06/2022 को  जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टि सि महोदय की उपस्थिति में अमन कमेटी की बैठक डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जनपद में सभी जाति, धर्म एवं सम्प्रदाय को मानने वाले लोग एकसाथ मिलजुल कर रहते हैं, जिस कारण इसे मिनी इण्डिया व कौमी एकता का गुलदस्ता कहा जाता है। उन्होंने कहा कि कौमी एकता के इस गुलदस्ते को किसी भी दशा में बिखरने नहीं दिया जायेगा।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टि सि महोदय ने कहा कि सोशल मीडिया साईटों पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्तियों की सूचना सम्बन्धित क्षेत्रों के सब इंस्पेक्टरों, एलआईयू के अलावा सीओ, एसपी एवं एसएसपी को उपलब्ध कराये ।सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

 

बिना अनुमति के जुलूस, सभाऐं एवं प्रदर्शन न किया जायें क्योंकि भीड़ का कोई नेता या मकसद नहीं होता। जनपद में अमन-शान्ति बनी रहे, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दिया जाये बल्कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों का नाम भी पुलिस से साझा किया जाये। एसएसपी महोदय ने कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगे हो। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली जाती है,

 

परन्तु समाज सुधारकों एवं सामाजिक व्यक्तियों द्वारा सकारात्मक विचार कम ही डाले जाते हैं, सभी को सकारात्मक विचार डालने चाहिए ताकि जनता को जागरूक करते हुए असामाजिक तत्वों के धार्मिक उन्माद फैलाने की संभावनाओं को शून्य किया जा सके और धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र एसपी सिटी मनोज कत्याल, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, सीओ अभय कुमार सिंह,मौलाना ज़ाहिद रज़ा रिज़वी के साथ ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये मौलानाओं द्वारा भी अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखे गये।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!