उत्तराखण्ड लालकुआं

तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की वन उपज के अवैध  अभिवहन के विरुद्ध कार्यवाही| 

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं (जफ़र अंसारी) वन क्षेत्राधिकारी डौली रेंज, लालकुआ के नेतृत्व में दिनांक 17 फरवरी 2021 को प्रातः लगभग 3.30  बजे डौली रेंज लालकुआ  की टीम द्वारा  मुखबिर की सूचना पर लालकुआ – किच्छा NH पर एक  ट्रक आयशर  रेजिस्ट्रेशन नंबर UP 25 CT 7583  सेमल प्रजाति चिरान  लकड़ी का अवैध अभिवहन करने पर पकड़ कर अपने क़ब्ज़े में ले लिया। रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी संदीप कुमार  तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया के दिशा निर्देशों में वन उपज के अवैध पातन/ खनन/ अभिवहन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने बताया कि  उक्त वाहन द्वारा यूकेलिपटस के बल्लियों के  रमन्ने की आड़ में सेमल के चिरान को बल्लियों के नीचे छिपा कर उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड लाया जा रहा था। प्रकरण की सघनता से जांच की  जा रही है  प्राथमिक रुप से IFA 1927 की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है।टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी ,वन दरोगा शिव सिंह डांगी, दिनेश पंत, अर्जुन भाकुनी, किशन सुयाल, अमजद खान, श्री सुरेन्द्र अधिकारी आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

Leave a Reply