उत्तराखण्ड हरिद्वार

डॉक्टर किशोर चंदोला हरिद्वार में रुद्रपुर से पहुंचे,,बाबा रामदेव ने डॉक्टर किशोर चंदोला को देश की सेवा करने का दिया न्योता

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता) आज हरिद्वार में रुद्रपुर से पहुंचे चंदोला होम्योपैथिक एवं मेडिकल कॉलेज के सीएमडी व समाजसेवी डॉक्टर किशोर चंदोला जी ने विश्व गुरु बाबा रामदेव जी  से भेंट कर विश्वनायक महामहिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देवभूमि उत्तराखंड को आयुष प्रदेश बनाने के स्वपन को लेकर गहन मंथन किया बाबा रामदेव जी ने डॉक्टर किशोर चंदोला को आयुष के क्षेत्र में पूरे देश में सेवा करने का न्योता दिया व आशीर्वाद देते हुए कहा कि किशोर तुम अब कॉलेजों की सेवा को छोड़कर देश की सेवा करो  आयुर्वेद के क्षेत्र में 2 वर्ष के अंदर भारत का कोई भी घर नहीं छूटना चाहिए एवं भयंकर से भयंकर रोगों का उपचार आज आयुर्वेद में है आज ही मेरे शिविर में दिल्ली से आई उत्तराखंड की बेटी जो कि कैंसर एवं मानसिक रोग से पीड़ित थी 2 फरवरी 2021 को प्रात काल स्वस्थ होकर ख़ुश है उन्होंने डॉक्टर किशोर चंदोला से पूरा दिन पतंजलि के भ्रमण करनेको कहा बाबा रामदेव और डॉक्टर किशोर चंदोला जी की इस बैठक में  डॉ किशोर चंदोला जी ने कहा मैं बाबा के आदेश का आजीवन निर्वहन करुंगा और आज से मां गंगा के समक्ष यह शपथ लेता हूं कि देश की सेवा करूंगा विश्व योग गुरु बाबा रामदेव ने भी प्रसन्न होते हुए डॉक्टर किशोर चंदोला से हर संभव मदद का वचन दिया एवं आयुष चिकित्सा पद्धति को पूरे देश में फैलाने का संकल्प लिया

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

Leave a Reply