काशीपुर – (सुनील शर्मा) बीते रोज काशीपुर और भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा संयुक्त रुप से एक वेबीनार “एक्सपेंडिंग द पॉसिबिलिटीज द पाथ वे ए हेड” थीम पर आयोजित किया गया । जिसमें संस्थान के चेयरमैन संतोष मल्होत्रा जी ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई । उन्होंने अपने संबोधन में इस समय कोविड की विकट परिस्थितियों में छात्रों के संपूर्ण विकास की प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और छात्र/छात्राओं को मानकों का पालन करते हुये उच्च शिक्षा और कंपनी सचिव के पाठ्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाने के लिये प्रेरित किया । कंपनी सचिव संस्थान के उपाध्यक्ष श्री सी एस देवेंद्र वी देशपांडे जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कंपनी सेक्रेट्री पाठ्यक्रम के क्षेत्र में उपलब्ध व्यापक संभावनाओं और आने वाले समय में इनके क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी । अन्य वक्ताओं में संयुक्त निदेशक आरती ने कंपनी सेक्रेटरी को व्यवसाय के रूप में अपनाने की प्रक्रिया को अत्यंत सरल माध्यम से समझाया । इसके साथ-साथ मनोज मिश्रा ने कोविड-19 से वर्ल्ड मार्केट में पड़े प्रभाव के बारे और श्री संजीव गांधी जी द्वारा फाइनेंसियल मैनेजमेंट के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई । इस वेबीनार का आयोजन ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज द्वारा एक बड़े स्तर पर संपूर्ण कुमाऊं क्षेत्र के लिए किया गया था, जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपना ज्ञानवर्धन किया । संस्थान की सचिव शिवानी मेहरोत्रा और संस्थान प्रमुख प्रतिमा सिंह द्वारा सभी छात्र छात्राओं को कंपनी सेक्रेटरी में अपना भविष्य बनाने के लिए ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज द्वारा किए प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी गई और छात्र छात्राओं को संस्थान से जुड़कर अपने भविष्य को एक नई दिशा देने का अनुरोध किया गया । इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल और सभी शिक्षकगणों ने वेबिनार में पूर्ण रूप से सहभागिता निभाई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें