उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने गेहूं क्रिय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण…

ख़बर शेयर करें -

 रूद्रपुर-(अजीत कुमार पांडे) जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने मंगलवार को हल्दी (पन्तनगर) गेहूँ क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न पंजिकाओं का निरीक्षण किया। गेहूँ खरीद केन्द्रों पर गेहू की खरीद शून्य पायी गयी।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

निरीक्षण के दौरान उत्तराखण्ड राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ के हल्दी व बैनी के काश्तकारों से गेहूँ खरीद हेतु बनाये गये केन्द्र एक ही स्थान पर संचालित मिले। निरीक्षण के दौरान बैनी के केन्द्र प्रभारी आदर्श कुमार पाण्डे मौके पर पाये गये जबकि हल्दी के केन्द्र प्रभारी आदर्श कुमार जिलाधिकारी के केन्द्र पहुंचने के काफी देर पश्चात केन्द्र पर उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 

जिलाधिकारी ने माप-तौल हेतु लगाये गए कांटों का प्रमाणीकरण सर्टिफिकेट न होने पर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तथा औपचारिकताएं तुरन्त पूर्ण करने के निर्देश देते हुए  कहा कि जब तक सभी व्यवस्था दुरस्त नही हो जाती, तब तक गेंहू क्रय न किया जाए। उन्होंने गेहूँ क्रय केन्द्र हल्दी को निरस्त करने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

Leave a Reply