दिल्ली

जानिए क्या है, “पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान”

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली– (समीक्षा) “पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान” को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने लांच कर दिया है | यह प्लान 100 करोड़ का है जिसके अंतर्गत सड़क और रेल सहित 16 मंत्रालयों को जोड़ा गया है | पीएम मोदी ने इस योजना का ऐलान 15 अगस्त को किया था | पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में तेज़ी आएगी | “पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान” योजना के अंतर्गत सभी विभाग एक केंद्रीकृत पोर्टल के जरिये एक-दुसरे की परियोजनाओं को जान पाएंगे | इसके साथ ही मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी लोगों, वस्तुओं और सेवाओं के आदान-प्रदान के लिए मिलाया हुआ और बेरोक जुड़ाव देगी | पीएमो ने इस योजना के संदर्भ में कहा कि यह परियोजना व्यापकता, प्राथमिकता, अनुकूलन, समकालीन, विश्लेषणात्मक और गतिशील इस 6 स्तंभों पर आधारित है | यह योजना बहुत बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी, रसद लागत में कटौती करेगा, आपूर्ति श्रृंखला में सुधार होगा और स्थानीय वस्तुओं को विश्व स्तर पर प्रतियोगी बना देगा | साथ ही इस योजना से किसानों को भी बहुत बड़ा लाभ होगा |

Leave a Reply