उत्तराखण्ड रामनगर

जनसंवाद कार्यक्रम में चर्चा का विषय बने नशे का कारोबार ,महिला, सुरक्षा, ट्रैफिक,,, क्या बोले डीजीपी अशोक कुमार।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर (सलीम अहमद साहिल) उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत रामनगर नगरपालिका ऑडिटोरियम पहुंचे। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनसमूह ने पुलिस महानिदेशक के समक्ष विभिन्न मुद्दों को रखा जिसमे बढ़ते नशे का कारोबार महिलाओ की सुरक्षा, शहर में ट्रैफिक से निजात, ट्रैफिक पुलिस, सी पी यू द्वारा शहर के अंदर चेकिंग ना करना, रामनगर रानीखेत रोड पर लगाये गए वेरिकेट को स्थायी रूप से स्थित करने आदि मुद्दों को जनता द्वारा उठाया गया।जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोगो द्वारा उठाया गया जिसके जबाब में। अशोक कुमार डीजीपी ने कहा कि सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस का काम सिर्फ चालान वसूलना नहीं है।  यातयात व्यवस्थित करना जाम से मुक्ति दिलाना, सड़क दुर्घटनाओं को कम करना ओवरलोड वाहनों,  ड्रिंक एंड ड्राइव पर अंकुश लगाना हैं। जनता ने साथ ही रामनगर कोतवाल अब्दुल कलाम जी का बैरिकेड लगाने से लग रहे जाम से निजात मिल रही है कहते हुए कोतवाल अबुल कलाम की कुशल कार्यशैली की सराहना करते हुए धन्यवाद भी किया।  साथ ही जनता द्वारा कई वारदातों के खुलासे को लेकर भी बात की गई जिस पर डीजीपी अशोक कुमार ने एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी को तीन दिन में जवाब तलब करने के लिए कहा गया हैं  इस जनसंवाद को प्रति महीने के कराए जाने की मांग की गई डीजीपी अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि आप की मांग को मानते हुए हम जनसंवाद हर 3 महीने में कराया करेंगे जिसके तहत अलग-अलग बार जैसे कि सीओ कोतवाल व एसएसपी के द्वारा जनसंवाद होता रहेगा समय मिलने पर डीजीपी अशोक कुमार के द्वारा भी जनसंवाद कराया जायेगा। डीजीपी अशोक कुमार ने साइबर क्राइम से लोगों को सावधान रहने की अपील की। मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए कहा कि हमारे द्वारा प्रदेश में एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स का गठन किया है तो वही इस कारोबार के पीछे की कड़ियों को जड़ से खत्म करने के लिए एसटीएफ को भी निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

Leave a Reply