उत्तराखण्ड हरिद्वार

गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर किया घायल,,,व्यक्ति ने गुलदार से कड़ा मुकाबला किया,,, और अपनी जान बचाई

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता) सिडकुल थाना क्षेत्र के महादेवपुरम के पीछे एक व्यक्ति शिवदयाल  अपने घर तेलीवाला की ओर जा रहा था रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया शिवदयाल ने हिम्मत नहीं हारी और गुलदार का डटकर मुकाबला किया इस दौरान गुलदार ने उसके शरीर में अपने पंजे गाड़ दिए शिवदास ने गुलदार पर अपनी लाठी से लगातार हमला किया जिससे गुलदार मौके से भाग गया परंतु शिवदास बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के बाद वन प्रभाग की टीम भी मौके पर पहुंची डीएफओ नीरज शर्मा ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि जब तक गुलदार को हम पकड़ ना ले तब आप लोग अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर ना निकले रात में जंगल की ओर ना जाए और यदि किसी कारणवश जाना भी पड़े तो अपने हाथ में लाठी और टॉर्च लेकर जाएं बच्चे और महिलाओं का विशेष ध्यान रखें।डीएफओ नीरज शर्मा जाना है कि स्थानीय लोगों द्वारा हमें सूचना दी गई की एक व्यक्ति खेतो की ओर से आ रहा थे जिसके ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया इस क्षेत्र में बहुत खेत हैं और एक नाला भी बहुत बड़ा है ये सुनसान इलाका है जंगल भी यहां से बहुत पास है संभावना यही बन रही है कि गुलदार जंगल से आया और व्यक्ति से आमना सामना हो गया और यह घटना घट गई हमारे द्वारा वन प्रभाग की टीमें यहां लगाई गई है नीरज शर्मा ने कहा कि ये एरिया बहुत बड़ा है ओपन भी है तो गुलदार के आने की संभावना तो बनी ही रहती है हम यहां दो टीम लगाएंगे एक दिन में रहेगी और एक शाम को रहेगी डीएफओ ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि जब तक गुलदार को हम पकड़ ना ले तब आप लोग अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर ना निकले रात में जंगल की और ना जाए यदि किसी कारणवश जाना भी पड़े तो अपने हाथ में लाठी और टॉर्च लेकर जाएं बच्चे और महिलाओं का विशेष ध्यान रखें वहीं रेंज अधिकारी दिनेश नौटियाल का कहना है कि एक व्यक्ति को गुलदार द्वारा घायल किया गया व्यक्ति घायल अवस्था में खुद चलकर सिडकुल पुलिस चौकी पहुंचा पुलिस द्वारा तुरंत घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया सूचना मिलने पर हमारी टीम भी मौके पर पहुंची इनका कहना है कि यह क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है और हमेशा ही यहां जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है हमारे द्वारा गुलदार के पैरों के निशान देखे जा रहे हैं और पूरे क्षेत्र का मुआयना किया जा रहा है गुलदार को पकड़ने के लिए हमारे द्वारा पिंजरा भी लगाया जाएगा उनका कहना है कि वन प्रभाग द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्त की जाती है इस घटना को देखते हुए पाच टीमें बनाई जाएगी जो लगातार क्षेत्र में गश्त करती रहेगी गुलदार का कुछ भी सुराग मिलता है तो हमारे द्वारा कार्रवाई की जाएगी हरिद्वार के भेल और सिडकुल क्षेत्र मैं हमेशा ही जंगली जानवरों का आतंक बना रहता है आए दिन जंगली जानवर राजाजी टाइगर रिजर्व से बाहर आकर रिहायशी इलाकों में आतंक का पर्याय बने रहते हैं कल देर रात जिस तरह से एक गुलदार ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया उसने वन प्रभाग के दावों की हवा निकाल दी अब देखना होगा वन प्रभाव द्वारा कितनी जल्दी कार्रवाई करते हुए गुलदार के खौफ से लोगों को निजात दिलाई जाती है

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

Leave a Reply