उत्तराखण्ड काशीपुर

गुरूनानक माडल स्कूल में कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया आरम्भ

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय के सौजन्य से गुरुद्वा स्कूल परिसर में कोरोना को हराने के लिए नि:शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम की प्रक्रिया आरम्भ की गई। राजकीय चिकित्सालय के प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा  करीब चार  दर्जन से अधिक व्यक्तियों को कोरोना का टीका (वैक्सीन) लगाई गई। आगामी 13 अप्रैल को मनाए जाने वाले वैशाखी पर्व के शुभ अवसर पर आरम्भ हुई टीकाकरण की यह प्रक्रिया प्रतिदिन सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगी। गुरूद्वारा गुरू सिंघ सभा और  गुरूनानक माडल स्कूल प्रबंधक कमेटी ने आहवान किया है कि जो भी पात्र व्यक्ति हों वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर टीका लगवा कर करोना को हराने में सहयोग करें। ज्ञात रहे कि कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं बल्कि महामारी है। इसे बचाव के लिए टीका लगवाने में देर नहीं करनी चाहिए। टीका लगवाने से किसी तरह का नुकसान नहीं है। बेहतर होगा कि कोरोना को हराने के लिए हम सब टीका लगवाएं तथा प्रत्येक व्यक्ति को ऐसा करने को प्रेरित करें।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

Leave a Reply