उत्तराखण्ड लालकुआं

गांधी जयंती पर हुआ भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

 

लालकुआं – (नंदन राम आर्य) लालकुआं के निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दूखत्ता में भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं के निर्देशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें सैकडों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया | इधर कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प आर्पित कर माल्यार्पण करते हुऐ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीँ गांधीजी और शास्त्रीजी की जयंती के अवसर पर बिन्दूखत्ता क्षेत्र में भाजपा मडंल के अध्यक्ष दीपक जोशी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया था | इस दौरान दीपक जोशी ने शिविर में रक्तदान करने आये लोगों का प्रोत्साहन बढाया | शिविर में लगभग 50 यूनिट तक रक्तदान हुआ | जिसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया ।

                     

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

इसी क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि गांधीजी और शास्त्रीजी ने  सदैव देश को उन्नति के शिखर पर पहुँचाने का प्रयास किया है और वही प्रयास देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कर रहे है । आज देश मोदी के नेतृत्व में दिन दुगनी, रात चौगनी उन्नति कर रहा है और गांधी के सपनो को साकार किया जा रहा है। वहीँ भाजपा जिला प्रभारी पुष्कर काला ने कहा कि रक्त को किसी फैक्टरी में नहीं बनाया जा सकता और न ही मेडिकल साइंस में रक्त का कोई विकल्प है, इसलिए प्रत्येक मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि आप का दिया हुआ रक्त किसी का जीवन बचा सकता है । इसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा समाज में रक्तदान को लेकर ढेरों भ्रांतियां फैली हुई है रक्तदान करने से शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि नया रक्त बनने की प्रक्रिया गति पकड़ती है और शरीर स्वस्थ बना रहता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष अनिवार्य रूप से रक्तदान करते रहना चाहिए | उन्होंने कहा बिन्दूखत्ता राजस्व गांव के मामले भाजपा सरकार है और क्षेत्रीय विधायक और सांसद अजय भट्ट ने संसद और विधानसभा में लगातार मामले को उठाया है | उन्होंने कहा कि जल्द इस मामले में सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे |

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

Leave a Reply