लालकुआं

खेत में रोपाई की जगह सड़क पर ही कर डाली धान की रोपाई

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – (जफर अंसारी) बरसात के मौसम में सभी किसान अपने खेतों में धान की रोपाई किया करते हैं परंतु लालकुआं के हल्दुचौड़ की दोलिया ग्राम सभा में यहां के ग्रामीणों ने जो किया है वह हैरान करने वाला है ,यहां ग्रामीणों और दुकानदारों ने सड़क पर धान की रोपाई की, ग्रामीणों का कहना है कि लगातार कई सालों से क्षेत्रीय विधायक और प्रशासन को ज्ञापन देते देते वह थक चुके हैं पर यहां के मुख्य मोटर मार्ग जोकि कई ग्राम सभाओं, स्कूलों और स्टोन क्रेशर को जोड़ता है पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है परंतु आज तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है, इसी के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन और विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए, ग्रामीणों का कहना है कि ना तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उनकी सुनते हैं और ना ही क्षेत्रीय नेताओं के कानों में जूं रेंगती है, इस कारण उन्होंने दलदल बन चुकी सड़क पर धान की रोपाई कर डाली, और कहा कि अगर जल्द ही सड़क का मरम्मत का कार्य नहीं किया गया तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे और इस रोड पर आवाजाही बंद करने के लिए बाध्य होंगे,

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

Leave a Reply