चमोली

क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का बैरागणा में हुआ उद्धघाटन

ख़बर शेयर करें -

चमोली – (जितेन्द्र कठैत)  दशोली ब्लॉक के न्याय पंचायत बैरागणा में आज पंचायतीराज क्षमता विकास का दो दिवशीय प्रशिक्षण शुरु कर दिया गया है जिसमे मास्टर ट्रेनर हरि प्रसाद ममगाईं ने पँचायत के सभी वार्ड सदस्यों को सम्पूर्ण पंचायत राज में होने वाले कार्यक्रमो की जानकारी दी | जिसमे वार्ड मेम्बर मण्डल यशोदा देवी ने कहा कि हमे आज तक एसा प्रशिक्षण नही मिला ऐसे प्रशिक्षण सरकार द्वारा किये जाने चाहिए व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सरोज बिष्ट सिरोली द्वारा यह बताया गया कि हमको आज यह जानकारी दी गयी कि कहाँ पर कोन से विभाग की अनियमितता पर शिकायत कर सकते हैं तथा 1905 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर भी कर सकते हैं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती भारती राणा ने यह बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर प्रत्येक न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत पर खोले जाने चाहिए ताकि ग्रमीणों का समय धन की बजत होगी । जिसमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कुलदीप सजवाण , ग्राम विकास अधिकारी साधना विष्ट , न्यायपंचायत बैरागणा के समस्त वार्ड  मेम्बर ,प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

Leave a Reply