काशीपुर

कोविड की गाईडलाईन को ध्यान में रखकर खोले गए छोटे बच्चों के स्कूल,बच्चों में दिखी ख़ुशी की लहर

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा) प्रदेश सरकार ने कोरोना के चलते पिछले डेढ़ साल से बंद स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किये | कक्षा 1 से 5 तक के सभी विद्यालय खोले गए है । प्रदेश के अन्य स्थानों के साथ साथ काशीपुर में जहां सरकारी और निजी विद्यालयों में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है तो वहीं कुछ सरकारी विद्यालयों ने सरकार से जारी एसओपी की धज्जियां उड़ाई | बता दे सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों में आने वाले बच्चे मास्क पहनकर कक्षा में बैठे दिखाई दे रहे हैं इतना ही नहीं विद्यालय प्रबंधन स्कूल में आने वाले बच्चों को सैनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही स्कूल में आने की अनुमति दे रहे है वहीं कुछ विद्यालयों में छोटे बच्चे बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के आपस में बैठे हुए दिखाई दिए। इस बारे में उपशिक्षाधिकारी गीतिका जोशी ने कहा कि विद्यालय काफी लंबे अरसे के बाद खुले हैं इसलिए सभी स्कूल संचालकों को गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। बीते 19 सितम्बर को गूगल मीट के माध्यम से विकासखंड के सभी अध्यापकों के साथ उन्होंने बात करके शासन की गाईडलाईन के बारे में बताकर उसके पालन करने के निर्देश दिए साथ ही ज्यादा बच्चों की संख्या वाले विद्यालय में 2 पारियों में कक्षाएं संचालित करवाने के भी निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा विद्यालयों में नियमित सैनिटाइजर करवाने और बिना मास्क के आने वाले बच्चों को उपलब्ध मास्क उपलब्ध करवाने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बच्चों को विद्यालय में बैठाने की व्यवस्था भी की जाएगी |

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

Leave a Reply