उत्तराखण्ड हल्द्वानी

कोरोना के चलते फीका दिखाई दिया नवमी का त्यौहार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (जफर अंसारी) कोरोना के प्रकोप के चलते प्रसिद्ध रामनवमी का त्यौहार भी फीका दिखाई दिया। हल्द्वानी के मंदिरों में अक्सर रामनवमी के दिन भारी भीड़ होती है साथ ही कई जगह भंडारा भी होता था, लेकिन इस बार कोरोना के चलते मंदिरों में बेहद कम श्रद्धालुओं की संख्या दिखाई दी और कोविड-19 के नियमों के अंतर्गत ही मंदिर के पुजारियों ने पूजा अर्चना की, लोग कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अपने घरों में ही त्योहार मना रहे हैं रामनवमी के दिन लोग घरों में ही कन्या पूजन कर रहे हैं जिसमें कन्याओं को प्रसाद घरो में ही दिया जा रहा है  दिया जा रहा है। मंदिरों के दर्शनों के लिए लगने वाली भीड़ बिल्कुल भी नहीं दिखाई दी , शहर के सबसे प्राचीन देवी मंदिर में भी भक्तों की काफी कम भीड़ दिखाई दी, हालांकि पंडित गणेश जोशी का कहना है कि यह संवत्सर की शुरुआत है और राक्षस नाम का संवत्सर इस वर्ष लागू हुआ है जैसा की नाम से प्रतीत होता है ठीक उसी तरह की परेशानियां भी लोगों के समक्ष आ रही है, रामनवमी के दिन लोग घरों में ही कन्या पूजन कर रहे हैं जिसमें कन्याओं को प्रसाद दिया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

Leave a Reply