उत्तराखण्ड देहरादून

केंद्रीय गृह मंत्री पहुंचे दून, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून– (एम.सलीम खान) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार की देर शाम उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर उनका सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय भट्ट और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने स्वागत किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हैलीकॉप्टर से उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने तय कार्यक्रम के तहत कल देर शाम दून पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर उनका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया। केन्द्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत देहरादून पहुंचे हैं। राजनीतिक जानकारों के अनुसार अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव पर भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। अनुमानित है कि भाजपा की अंदरुनी कलह को सम्पात करने पर अमित शाह संगठन के उच्च नेताओं से चर्चा कर सकते हैं। इससे पूर्व अमित शाह उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। जिसमें उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

Leave a Reply