उत्तराखण्ड मालधन

 किसानों के समर्थन में रणजीत सिंह रावत के नृतेत्व में निकली रैली, टैक्टर, कार, मोटरसाइकिलो से एक विशाल रैली का आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

मालधन (सलीम अहमद साहिल)  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री रणजीत रावत के नेतृत्व में रामनगर में किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ* किसानों के समर्थन में आज एक विशाल रैली  11:00 बजे मालधनचौड़ नम्बर 2 मुख्य चौराहे से प्रारंभ होकर गौशाला होते हुए हल्दुआ मुख्य चौराहे से  थारी-बेरी, ललितपुर से पीरुमदारा मुख्य चौराहे से कटिया पुल रिंग रोड पापड़ी, चैनपुरी, कालू सिद्ध, पुछडी, शंकरपुर से भवानीगंज होते हुए शिवलालपुर चुंगी से चोर पानी गौजानी, सिंमलखलिया बांसीटीला होते हुए हाथीडंगर गुमानपुर होते हुए पीरुमदारा मुख्य चौराहे पर समापन हुआ।आज किसानों के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नृतेत्व में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें टैक्टर, कार, मोटरसाइकिलो से एक विशाल रैली लगभग पचास किलोमीटर तक कई गांवों में घूमकर निकाली।रणजीत सिंह रावत ने बताया कि देश का किसान दो महीने से ज्यादा से दिल्ली की सड़कों पे बैठा हैं सरकार अपनी हट धर्मता पे अड़ी हुई हैं जिस काननू की किसी ने मांग नही की ऐसे कानून को देश ओर किसानों के ऊपर  थोपा गया हैं आज दिल्ली में किसानों का ट्रेक्टर मार्च था जो हो भी रहा हैं जो खबर मिल रही हैं की किसानों ने लाल किले पे अपना झण्डा फेहरा भी दिया हैं और हमने भी कांग्रेसजन ओर किसानों के साथ आंदोलन के समर्थन में रैली निकाली जिसमे लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया है आज जो हमारी रैली थी वो इसके समर्थन में थी कि हम हर हाल में किसानों के साथ है।

 

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

Leave a Reply