कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन)कालाढूंगी में विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां देश के लिए जवानों की कुर्बानियों को याद किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद उत्तराखंड मंडी परिषद विपणन बोर्ड अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने कहा कि देश के वीर जवानों को वह नमन करते हैं और सभी को उनका आदर व सम्मान करना चाहिए क्योंकि आर्मी है तो हमारा वजूद सलामत है। उन्होंने कहा कि देश सेवा का जज्बा हर देशवासी के दिल में होना चाहिए। कालाढूंगी रामलीला मैदान में पूर्व सैनिक उत्थान संगठन द्वारा आयोजित विजय दिवस समारोह आयोजित हुआ। 1971 के भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध और भारत की विजय की जानकारी देते हुए पूर्व सैनिकों ने बताया आज पूरा देश जवानों को याद कर रहा है। यहां 1971 की लड़ाई में शहीद होने वाले सैनिकों की वीरांगनाओं व लड़ाई में प्रतिभाग करने वाले पूर्व सैनिकों को मुख्य अतिथि मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज बिष्ट सहित विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, भाजपा प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल, क्षेत्र पंचायत सदस्य संगठन अध्यक्ष गंगा सिंह सामंत के हाथों सम्मानित कराया गया। इसी के साथ कोरोनाकाल में सफाई कर्मियों के अहम योगदान के लिए सफाई नायक महिपाल को भी सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने की । इस दौरान दर्जनों पूर्व सैनिक व गणमान्य लोग आदि उपस्थित थे।
हल्द्वानी । आज ही के दिन भारतीय सेना ने 1971 में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। जिसे विजय दिवस के रूप में भी मनाया जाता है हल्द्वानी के शहीद पार्क में इस विजय दिवस के मौके पर पूर्व सैनिकों और आर्मी के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने विजय दिवस के मौके पर अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें पुष्प चक्र अर्पित किए। इस दौरान सेना के अधिकारियों ने विजय दिवस के मौके पर देश के वीर सैनिकों की शहादत को याद करते हुए कहा कि उस समय भी देश की सेना ने दुश्मनों को करारा जवाब देकर विजय हासिल की थी और आज भी भारतीय सेना किसी से कम नहीं है जो भी सरहदों की तरफ आंख उठाकर देखेगा उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। वही एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने भी शहीदों को याद करते हुए उनकी शहादत को नमन किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें