उत्तराखण्ड रुद्रपुर

कांग्रेस पर्यवेक्षक ने किया चुनावी मंथन, उम्मीदवारों को परखा

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) आम जनता भाजपा को की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त हो चुकी है। उत्तराखंड की जनता कांग्रेस की ओर देख रही है। पिछले दिनों क्षेत्र में आई आपदा पर सरकार ने प्रभावित परिवारों की कोई राहत नहीं पहुंचाई। जिसके चलते आपदा प्रभावित लोग सड़कों पर रातें गुजार रहे हैं। वही सरकार पीड़ितों की सुनने तक को तैयार नहीं है। यह कहना है रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस पर्यवेक्षक व बिहार की पूर्व विधायक अमिता भूषण का। यहां एक होटल में भूषण ने पत्रकारों से वार्ता की। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों पर मंथन किया। भूषण ने कार्यकर्ताओं से पार्टी उम्मीदवार को पूरी मेहनत और लगन से चुनाव लडने का आवाहन किया। वही उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों से अलग-अलग मुलाकात कर चुनाव पर चर्चा की। इस दौरान अमिता भूषण ने संगठन से भी चुनाव को लेकर मंथन किया। बैठक में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पांडे, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप चीमा, पार्षद मोहन खेड़ा, प्रदेश सचिव परिमल राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलीप अधिकारी,, अनिल शर्मा,विजय अरोरा, राजीव कामरा, रणजीत सिंह राणा, दिनेश पंत,चेतन भट्ट, बाबू खान,सुरेश गौरी, सचिन मुंजाल,रमेश कालड़ा, बबिता बैरागी, प्रीति साना सहित अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

Leave a Reply