उत्तराखण्ड काशीपुर

ऑडियो वायरल मामले में पुलिस को सौंपी तहरीर,की कार्यवाही की मांग-संदीप सहगल

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा)  बीते दिनों काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल की सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो तेजी से वायरल हुई थी | जिसके बाद काशीपुर कांग्रेस में खलबली मच गई और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष को बाकायदा इस पूरे मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी थी । अब इस मामले में काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी को तहरीर दी गई और कहा कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने बीते दिनों उनकी नकली ऑडियो वीडियो एडिटिंग कर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत छवि को धूमिल करने के लिए उन्हें बदनाम किया । उन्होंने कहा कि ऑडियो वीडियो कंप्यूटर प्रणाली से फर्जी तरीके से तैयार किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि विरोधियों ने मेरी राजनीतिक व सामाजिक छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से फर्जी ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित एवं प्रसारित वायरल किया है। और कहा की ऑडियो वीडियो पूर्ण रूप से फर्जी है।

मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि कुछ व्यक्ति और सफेदपोश नेता है जो उन्हें ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से उनकी फर्जी ऑडियो समाज के सामने उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से फैला रहे हैं। और कोतवाली में तहरीर दी । इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भी जानना चाहते हैं कि आखिर इस षड्यंत्र के पीछे किन लोगों का हाथ है और वह ऐसा क्यों कर रहे हैं। पुलिस फिलहाल कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के से प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply