उत्तराखण्ड काशीपुर

एन.सी.सी कैंडिडेट्स का प्रशिक्षण हुआ समाप्त, रंगारंग कार्यक्रमों से किया गया समापन  

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर– (सुनील शर्मा) काशीपुर के उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे 78 यूके बटालियन हल्द्वानी के तत्वाधान में  कमान अधिकारी कर्नल जितेंद्र सिंह और ले. कर्नल आरचिव के निर्देशन में डे प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन 78 यूके बटालियन हल्द्वानी से आये नायब सुबेदार देव सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एनसीसी कैडेट्स के बीच क्रासकन्ट्री 1500 मी दौड़ प्रतियोगिता कराकर मार्किंग की। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने दौड़ में अव्वल, बेस्ट कैंडिडेट्स के साथ-साथ ड्रिल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागी कैंडिडेट्स को अवार्ड और प्रमाणपत्र प्रदान कर किया। इससे पूर्व जीनियस बाजपुर कैंडिडेट अक्षिता और इसिता ने सरस्वती वन्दना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। प. पूर्णांनन्द तिवारी इंटर कॉलेज और  बी.एस.वी इंटर कॉलेज जसपुर के कैंडिडेट्स ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की । इसके साथ ही एन.सी.सी कैंडिडेट्स विधि, गुरविंदर राहुल, कपिल नागर का प्रस्तुत सोलो डांस आकर्षण का केंद्र रहा। क्रासकंट्री 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता सीनियर डिवीजन में राधेहरि डिग्री कालेज काशीपुर के कैंडिडेट निखिल प्रथम और  जीशान दूसरे स्थान पर रहे। ड्रिल में अंडर आफिसर इंटर कॉलेज बाजपुर फैज प्रथम और इसी कालेज के अमन सुन्दरियाल को बेस्ट  एन.सी.सी कैंडिडेट्स का खिताब मिला।

                         

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

सीनियर बिंग में किसान इंटर कॉलेज कुंडेश्वरी की कंचन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य गुप्ता ने प्रशिक्षण प्राप्त कैंडिडेट्स से अपने उद्देश्य के प्रति सजग रहने के साथ साथ शुभकामनाएं दीं।इस दौरान कैंडिडेट अक्षिता कौशिक ने महिलाओं को भी पुरुषों की बराबरी दिए जाने पर विचार व्यक्त किए। उधर एन.सी.सी कैंडिडेट्स का प्रशिक्षण जारी रहेगा। मंच का संचालन अक्षिता और इसिता ने किया। इस दौरान मेजर मुनीशकांत शर्मा, कैप्टन नगेन्द्र दिवेदीप्रणवीर, प्रताप चौहान, ले. रविन्द्र सिंह, हबलदार ललित मोहन चंद्र सिंह, ए.एन.ओ भीम सिंह, डा प्रफुल्ल कौशिक, नरेन्द्र यादव, नीरज यादव, कमला बिष्ट, नीलम सिंह, संजय शर्मा, रोशन लाल वर्मा, कौशलेश गुप्ता, समेत शिक्षक और अतिथिगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply