उत्तराखण्ड खटीमा

एक कदम आगे बढने से मौत को दी मात

ख़बर शेयर करें -

खटीमा (मोहम्मद उस्मान अंसारी) “जाको राके साइया मार सके ना कोई” कहावत खटीमा इलाके के चकरपुर में उस वक्त चरितार्थ हो गई जब सड़क किनारे खड़े जिला पंचायत सदस्य पति प्रकाश पांडे के एक कदम आगे बढ़ा उन्होंने मौत को मात दे दी।हालांकि टनकपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित बारात की कार ने इसके बावजूद भी उनको टक्कर मार कर घायल कर दिया जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गई।लेकिन आज सुबह के वक्त हुई इस दुर्घटना में उनकी जान बच गई।यह पूरी दुर्घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जिसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि एक कदम आगे बढ़ने से घायल प्रकाश पांडे ने मौत को मात दे दी।पूरे घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार के दिन सुबह आठ बजे के लगभग खटीमा के चकरपुर इलाके के मुख्य राजमार्ग पर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर तिराहे में कुछ लोग सड़क किनारे दुकान के आगे खड़े थे।उसी वक्त टनकपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने अचानक सड़क किनारे खड़े जिला पंचायत सदस्य पति प्रकाश पांडे को टक्कर मार उनकी कार से टकरा गई।हालांकि इस दुर्घटना से पांच सेकेंड पहले ही दुर्घटना में घायल हुए प्रकाश पांडे एक कदम आगे की और बढ़ चुके थे।जिससे कार उनसे डायरेक्ट टकराने की जगह उन्हें छुती हुई निकल गई।वही दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार में जहां दूल्हा दुल्हन सवार थे।

वही वह टनकपुर से हल्द्वानी बारात को विदा कर वापस जा रहे थे।चकरपुर इलाके में कार चालक को नींद की झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित हो दुर्घटना ग्रस्त हो गई।हालांकि इस दुर्घटना में दूल्हा दुल्हन को चोट नही आये।लेकिन कार में सवार अन्य लोग मामूली रूप से घायल जरूर हो गए।वही सिर्फ एक कदम बढ़ाने से दुर्घटना में घायल प्रकाश पांडे की जान तो बच गई।लेकिन कार की साइड टक्कर से उनके पैर की हड्डी जरूर टूट गई।वही अगर कार डायरेक्ट टकराती तो जनहानि भी हो सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

वही इस एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने जहां कार को कब्जे में ले लिया।वही घायलों को अस्पताल भिजवा दूल्हा दुल्हन को दूसरे वाहन से भेज दिया गया।वही मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय बीडीसी मेम्बर प्रवीण बिष्ट ने चंद सेकेंड में जिला पंचायत सदस्य के पति की जान कैसे बच पाई उस पूरे घटना क्रम के बारे में बताया।

Leave a Reply