उत्तराखण्ड काशीपुर

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा) लखीमपुर खीरी की घटना से आक्रोशित आप कार्यकर्ताओं ने रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में 2 मिनट का मौन रखकर मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी और उसके बाद जिलाध्यक्ष मुकेश चावला और महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक के नेतृत्व में स्टेडियम तिराहे पर सांकेतिक जाम लगाकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका।वही लखीमपुर खीरी जिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा गाड़ी से कुचल कर किसानों को मौत के घाट उतार देने की क्रूर और जघन्य घटना की आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने घोर निंदा की |वहीँ  राष्ट्रपति से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर मंत्री को बेटे सहित गिरफ्तार कर इन सभी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है । प्रेस को जारी बयान में बाली ने कहा है कि इस घटना से भाजपा का जनरल डायर से भी भयानक चेहरा जगजाहिर हो गया है और सिद्ध हो गया है कि जो अत्याचार अंग्रेजों ने भी नहीं किए वे अत्याचार भाजपा के मंत्री और सत्ता के नशे में डूबे उनके परिजन कर रहे हैं। प्रेस को जारी एक बयान में आप नेता बाली ने कहा है कि लखीमपुर की घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है ।उन्होंने कहा कि नैतिकता का दंभ भरने वाली भाजपा का यही तो असली चेहरा है कि सत्ता के नशे में डूबे मंत्री के बेटे ने देश के अन्नदाताओं को ही कुचल कर मार डाला। बाली ने कहा कि लखीमपुर की घटना अचानक नहीं हुई बल्कि एक सोची समझी साजिश के तहत हुई है क्योंकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री 25 सितंबर को ही लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर क्षेत्र में किसानों द्वारा काले झंडे दिखाए जाने पर उन्हें धमकी दे चुके थे कि या तो सुधर जाओ वरना हम सुधारना जानते हैं। भोले-भाले किसानों को क्या पता था कि मंत्री सुधर जाने के नाम पर उनकी मौत का फरमान सुना रहे हैं ।देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और यदि जनता अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों को ही अपनी समस्या नहीं बताएगी तो फिर किसे बताएगी ? मगर लखीमपुर खीरी की घटना से सिद्ध हो गया है कि देश में भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोट दिया है और चारों ओर तानाशाही नजर आ रही है ।

कितने शर्म की बात है कि देश के जिस गृह राज्य मंत्री पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है उसी के बेटे ने अपने मंत्री पिता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने ही किसानों की सरेआम हत्या कर दी। इस घटना मे कई किसान मारे गए और कई घायल हुए हैं जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल है।  आम आदमी पार्टी इस घटना की घोर निंदा करती है और दिवंगत किसानों की आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को यह असहनीय कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रभु से प्रार्थना करती है । पार्टी दुख की इस घड़ी में पीडित किसानों के परिवारों के साथ खड़ी है। उधर दिन निकलते ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर एकत्र होने शुरू हो गए ।प्रदर्शन करने वालों में जिला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सेना, अमन बाली ,शहजाद राय ,मनोज कुमार शर्मा ,आनंद मोहन दीक्षित ,आसिम, अहमद ,वसीम ,सौरभ ,पवित्र शर्मा, आरेंद्र वर्मा ,हरीश, अमर सिंह, निर्मल ,नूर मोहम्मद, वसीम, बाबा ,मोहित चौहान ,विनोद कुमार नेगी ,अशोक कुमार ,लक्की माहेश्वरी, शिवम चौधरी ,संजय पांचाल ,सहित दर्जनों आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply