उत्तराखण्ड काशीपुर

आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन,,,पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्वों से नवाजा गया

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर में आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। रामनगर रोड स्थित एक होटल सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में उत्तराखंड में भी केजरीवाल कार्यक्रम की गहन समीक्षा के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्वों से नवाजा गया।रामनगर रोड स्थित होटल के सभागार में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में भी केजरीवाल कार्यक्रम की सफलता का श्रेय देवभूमि की जागरूक जनता को देते हुए जनता जनार्दन का आभार जताया और देवभूमि वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि समृद्ध और विकसित उत्तराखंड बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ उठ खड़े हों। आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि जिन भावनाओं को लेकर उत्तराखंड का निर्माण किया गया था। 20 वर्ष बीत जाने पर भी वे सपने पूरे नहीं हुए मगर राजनीति परिवर्तन का संकल्प लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड को सजाने संवारने और उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों के सपनों को साकार करने आई है। अतः देवभूमि वासी परिवर्तन की इस लड़ाई में हमारे साथ आए हैं क्योंकि अगर दिल्ली चमक सकती है तो उत्तराखंड क्यों नहीं? आप प्रदेश प्रभारी श्री मोहनिया ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में उत्तराखंड में भी केजरीवाल कार्यक्रम की सफलता हेतु बूथ स्तर तक की समीक्षा की गई । बैठक में डा. यूनुस चैधरी को आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष, विनोद तिवारी एड. को लीगल अधिवक्ता प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, जितेंद्र मलिक को पार्टी का जोइंट सेक्रेटरी घोषित किया गया। हरिद्वार के जिला पंचायत तथा सल्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर एक पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, शिशुपाल रावत, बसंत कुमार, सारिक अफरोज, ओपी मिश्रा शामिल है। महिला विंग प्रभारी की जिम्मेदारी पार्टी के उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत को सौंपी गई है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिनेश मोहनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सहित कांग्रेस और भाजपा के कुल चार विधायक आम आदमी पार्टी के संपर्क में है और जल्द ही उनकी नियुक्ति पार्टी में समय आने पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में वही व्यक्ति शामिल होगा जो निष्पक्ष और स्वच्छ छवि का होगा उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसी कोई वाशिंग मशीन इजाज नहीं कर पाई है जैसे में भ्रष्ट व्यक्ति को एक पोस्ट डाल कर दूसरी तरफ से साफ स्वच्छ छवि का निकाल लिया जाए। ऐसी मशीन केवल भारतीय जनता पार्टी के पास है जिसमें कांग्रेस से भ्रष्ट व्यक्ति को लाकर अपने पार्टी में साफ स्वच्छ छवि का बना देती है। उन्होंने साफ स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी में भ्रष्ट व्यक्ति और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के लिए किसी तरह का कोई स्थान नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुकाबले में कहीं से कहीं तक भी नहीं है और आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच होने जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

 

Leave a Reply