उत्तराखण्ड काशीपुर

आपदा से हुए नुकसान के लिए किसानों को दिया जाये मुआवजा – आम आदमी पार्टी

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर– (सुनील शर्मा) आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने उत्तराखंड सरकार से माँग करते हुआ कि कई दिनों की लगातार मूसलाधार बारिश से प्रदेश के किसानों की फसलें बर्बाद होने से जो भारी क्षति हुई है, उसके लिए उत्तराखंड सरकार, दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की तर्ज पर तत्काल 20 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से किसानों को मुआवजा दें। प्रेस से वार्ता के दौरान नेता दीपक बाली ने कहा कि किसान पहले से ही केंद्र सरकार के बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों को लेकर पिछले 1 साल से सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रही है, जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति पहले से ही दयनीय है | अब ऊपर से लगातार मूसलाधार बारिश किसानों की फसलें बर्बाद कर दी है | समाज का पेट भरने वाला अन्नदाता आज भुखमरी की कगार पर आ गया है | उत्तराखंड की राज्य सरकार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर उत्तराखंड के किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रू. का मुआवजा दें | साथ ही खाद और बीजों पर सब्सिडी देने के अलावा किसानों के बिजली बिल माफ करें अन्यथा प्रदेश का किसान बर्बाद हो जाएगा | जिसका दुष्प्रभाव किसानों के साथ-साथ पूरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। उत्तराखंड की सरकार को अब समझना होगा कि जिस देश और प्रदेश का किसान दुखी रहता है, वह देश और प्रदेश कभी सुखी नहीं रह सकता । दीपक बाली ने आगे कहा है कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है, जिसका जीता जागता उदाहरण दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के किसानों की मूसलाधार बारिश से बर्बाद हुई फसलों के कारण हुई भारी क्षति की भरपाई के लिए 20 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की गई घोषणा कर दी  है । केजरीवाल की मुआवजा घोषणा राशि पूरे भारत में सबसे अधिक है। यदि उत्तराखंड की भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है और उनकी मदद करने की इच्छा शक्ति रखती है तो उसे भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर तत्काल राहत भरे कदम उठाने चाहिए अन्यथा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में किसानों के हित में जरुरत पड़ने पर आंदोलन छेड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

Leave a Reply