उत्तराखण्ड रुद्रपुर

आपदा प्रभावितो को मिले 50000 रूपए का मुआवजा – मीना शर्मा

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर– (एम.सलीम खान) उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करते हुए कहा कि वह बाढ़ प्रभावितों को कम से कम ₹50000 आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करें | उन्होंने बताया बाढ़ कि प्रभावितों में बहुत बड़ी संख्या में सिडकुल में काम करने वाले वो किराएदार भी हैं, जो बरसों से रुद्रपुर की इन बस्तियों में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन भारी नुकसान होने के बाद भी इन किरायेदारों को कोई भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है | उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से किरायेदारों को भी मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए आर्थिक मदद देने की मांग की है | इधर मीना शर्मा ने कृष्णा कॉलोनी में निगम पार्षद मोनू निषाद के साथ बाढ़ प्रभावितों को ₹3800 का चेक प्रदान किया |  मीना शर्मा ने प्रभावितों से कहा कि वह हर सुख दुख में उनके साथ हैं | इस अवसर पर कांग्रेस नेता रणजीत सिंह राणा, अनिल शर्मा, सनी जोहरी, देबू कोली, नितिन कुमार, ममता गंगवार, आशा रानी, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

Leave a Reply