उत्तराखण्ड रुद्रपुर

आखिर क्यों है भाजपा को रुद्रपुर विधानसभा सीट से युवा चेहरे की तलाश

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) (मौजूद विधायक ठुकराल को दरकिनार कर रही है भाजपा)-(मुश्किल है विधायक ठुकराल कट सकता है टिकट) रुद्रपुर आगमी विधानसभा चुनावों को लेकर सूबे की भाजपा रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने के लिए युवा चेहरे की तलाश में जुटी है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक इस बार रुद्रपुर विधानसभा सीट से पार्टी किसी युवा उम्मीदवार को टिकट देने के मूड़ में है। जिसके लिए भाजपा अंदरुनी रूप से इस बात पर अमल करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा भी कर रही है। माना जा रहा है कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा रूदपुर विधानसभा सीट से किसी युवा उम्मीदवार को टिकट देकर चुनावी रण में उतारने की तैयारी कर रही है। हालांकि रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल ने कांग्रेस के सशक्त उम्मीदवार तिलक राज बेहड को दो बार करारी शिकस्त दी थी। लेकिन इस बार उनके सामने बड़ी मुश्किलें आ सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बार विधायक राजकुमार ठुकराल को भाजपा दर किनार कर किसी युवा उम्मीदवार पर दाव लगने के मूड़ में है। उत्तराखंड विधानसभा चुनावों को अब कुछ ही महीने बाकी हैं ऐसे में उम्मीदवार बदलना की चर्चा आम है। युवा चेहरों की दौड़ में भाजपा के कई दिग्गजों युवाओं के नाम पर विचार किया जा रहा है।अगर ऐसा होता है तो मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट कटना लाजमी है। इनमें रुद्रपुर के कई ऐसे युवा चेहरे सामने है जिसमें युवा भाजपा नेता विकास शर्मा,भरत चुघ, किरन विर्क,उत्तम दत्ता जैसे लोगों के नाम शामिल हैं। वहीं अगर पार्टी ने ऐसा किया तो मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल का रुख़ क्या होगा यह भी चर्चा का विषय बना हुआ। हालांकि मौजूदा स्थिति में रुद्रपुर विधानसभा सीट सबसे आगे भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा का नाम बड़ी चर्चा बना हुआ है। जिसका मुख्य कारण यह है कि भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा की पकड़ हर वर्ग में मजबूत हैं। वहीं हाल ही में रुद्रपुर दौरे पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपने कार्यक्रमों में शिव अरोरा को अहम मान्यता दी थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी मजबूत पकड़ का स्थानीय भाजपा नेताओं को करा दिया था।इसे देखते हुए उनकी दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है।अगर भाजपा शिव अरोरा को रुद्रपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतारती है तो मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है। अगर देखा जाए तो मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल पूर्व में कई विवादित मामलों में घिरे हुए हैं।जिसे लेकर पार्टी नेतृत्व भी उन्हें इस बार के विधानसभा चुनावों में दूर रखने का मन बना रही है। संवाददाता एम सलीम खान की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

Leave a Reply