उत्तराखण्ड काशीपुर

आंदोलनकारी दीपक बाली ने कहा,, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को आम आदमी पार्टी के बजाय अपनी पार्टी की करनी चाहिए चिंता

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा )काशीपुर ।आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को आम आदमी पार्टी के बजाय अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए क्योंकि उनकी पार्टी को चुनाव जीतने की नहीं चुनाव हारने की आदत बन चुकी है। प्रेस को जारी एक बयान में श्री बाली ने कहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरह उत्तराखंड की भी कायापलट करने के लिए राजनीति करने के लिए नहीं बल्कि राजनीति बदलने आई है ,और काम की राजनीति में विश्वास रखती है । देवेंद्र यादव यह भी समझ लें कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव जीतने के लिए आई है न कि हारने के लिए ।कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बताएं कि उत्तराखंड में दो-दो बार सरकार बनाकर भी कांग्रेस ने इस नवोदित प्रदेश का कौन सा विकास किया ? उत्तराखंड की सम्मानित एवं जागरूक जनता समझ चुकी है कि आज यह प्रदेश जिस दुर्दशा का शिकार है उसके लिए भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है क्योंकि उसने भी दो-दो बार सरकार बनाने के बाद जनता को धोखा ही दिया है ।हां कांग्रेस की एक उपलब्धि तो रही है कि जनता ने चुनाव तो जिताया कांग्रेस के प्रत्याशियों को मगर उन्होंने जनता से धोखा कर सरकार बनवा दी भारतीय जनता पार्टी की ।प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री यादव पहले जनता को यह तो बता दे कि वें कौन सी कांग्रेस के प्रभारी हैं ?उस कांग्रेस के जो चुनाव जीतकर भाजपा की सरकार बनवाती है या फिर उस कांग्रेस के जिसे चुनाव जीतने की नहीं चुनाव हारने की आदत बन चुकी है ।श्री बाली ने कहा कि प्रदेश प्रभारी अपने घर को तो एकजुट कर नहीं पा रहे और खिसिया कर खीझ उतार रहे हैं आप के बढ़ते जनाधार से कुंठित होकर । श्री यादव को आम आदमी पार्टी की नहीं बल्कि गुटों में बटी अपनी कांग्रेस पार्टी की चिंता करनी चाहिए क्योंकि आम आदमी पार्टी की चिंता तो अब कांग्रेस और भाजपा से दुखी व निराश उत्तराखंड की सम्मानित जनता और आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता खुद कर रहे हैं ।यदि श्री यादव सल्ट उपचुनाव को सेमीफाइनल बता रहे हैं तो यह भी बता दें कि सेमीफाइनल न जीत पाए तो वें और उनकी कांग्रेस पार्टी 2022 का फाइनल चुनावी मैच कैसे खेलेगी ?क्योंकि फाइनल वही खेलता है जो सेमी फाइनल जीतता है । अतः  सल्ट का सेमी फाइनल कांग्रेस को ही मुबारक हो।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

Leave a Reply