उत्तराखण्ड कालादुंगी

अभ्रद टिप्पणी के आरोपी को फांसी की सजा दिये जाने की मांग, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी। एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इस्लाम धर्म व पैगंबर साहब के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी को फांसी व कड़ा दंड दिये जाने की मांग की है। आपको बता दे समाजसेवी जुबैर आलम ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कालाढूंगी उपजिलाधिकारी ओर थाना प्रभारी को ज्ञापन सोप कर कार्यवाही की मांग की है , उन्होंने कहा कि विगत दिनों नरसिंहानन्द ने इस्लाम धर्म व पैगंबर साहब के बारे में अभद्र टिप्पणी कर उनका अपमान किया है। इससे उनके अनुयायियों को गहरा ठेस पहुंचा है और उनमें रोष व्याप्त है। वहीं इससे समाज में गलत असर पड़ता है और भाईचारे को नुकसान पहुंचता है।

इस अवसर पर समाजसेवी मौहम्मद जुबैर आलम, जामा मस्जिद के अध्यक्ष वकील अहमद, एडवोकेट तालिब हुसैन, वसीम सलमान वारसी, मुस्तजर फारूखी, मौहम्मद दानिष मेम्बर वार्ड नम्बर तीन, षाहरूख, मुस्तकीन, अफजाल सलमानी, अक्कू, नानू, परवेज सिदीकी, सरफराज, इमरान, जावेद अख्तर समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Reply