हरिद्वार में विश्व के सबसे बड़े दीये का किया गया लोकार्पण,, 2 हजार 47 लीटर की है दीये की क्षमता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता) हरिद्वार में विश्व के सबसे बड़े दीये का लोकार्पण किया गया इस दीये कि क्षमता 2 हजार 47 लीटर की है इस दीये में तेल का इस्तेमाल होगा कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पौड़ी के पास निर्मित आस्था पथ पर विश्व के सबसे बड़े इस दीये को प्रज्वल्लित कर इसका लोकार्पण किया इस दीये को एमआई इंडिया की ओर से 19 अक्टूबर 2020 को कोलकाता में स्थापित किया गया था अब इसे कुंभ के लिए एम आई इंडिया ने डोनेट किया है जिसे आस्था पथ पर स्थापित किया गया है यह कुंभ में अनवरत प्रज्वलित होता रहेगा। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि आस्था पथ पर सबसे बड़ा दीप प्रचलित हुआ है यह गिनीज बुक में भी दर्ज है यह 2 हजार 47 लीटर का है यह उम्मीद का दीया है और यह कोरोना योद्धा को समर्पित है कोरोना का निश्चित रूप से खात्मा होगा यह हम सभी को उम्मीद है कुंभ के दौरान यह स्थापित हुआ है इसका विशेष महत्व है एमआई का दावा है कि यह दिया विश्व का सबसे बड़ा तेल से जलने वाला दिया है जिसकी क्षमता 2247 लीटर है और यह विश्व कीर्तिमान एमआई ने स्थापित किया गया था और अब यह हमेशा ही हरिद्वार आस्था पथ पर प्रचलित रहेगा और यह कोरोना योद्धा को समर्पित किया गया है इसलिए दीये को कुंभ में इसलिए स्थापित किया गया है क्योंकि कुंभ सबसे बड़ा मेला है और कुंभ में ही सबसे ज्यादा जनता इकट्ठी होती है कोलकाता में दुर्गा पूजा के वक्त पहली बार इसे स्थापित किया गया था अभी कुछ समय तक इस दीये को जलाने की व्यवस्था एम आई करेगी और उसके बाद हरिद्वार जिला प्रशासन इसकी व्यवस्था करेगा महाकुंभ मेले में आस्था पद पर देश का सबसे बड़ा दिया प्रचलित किया गया और यह दिया कोरोना योद्धा को समर्पित है यह दीया गिरीश बुक में भी रिकॉर्ड है अब यह दिया आस्था पथ पर प्रज्वलित रहेगा

Leave a Comment

और पढ़ें