लालकुआँ (जफ़र अंसारी) बिन्दुखत्ता क्षेत्र के हजारों पूर्व सैनिकों के लिए मसीहा बनकर आए भवानी दत्त भट्ट वर्षों से चली आ रही सीएसडी कैंटीन समस्या का जल्द होगा समाधान रक्षा मंत्री ने भवानी दत्त भट्ट को आश्वासन देते हुए जल्द सीएसडी कैंटीन खोले जाने को लेकर भारत सरकार के गृहमंत्री से दूरभाष पर वार्ता कर जल्द सीएसडी कैंटीन खोले जाने का दिया भरोसा।बताते चले कि बिन्दुखत्ता के हजारों पूर्व सैनिको कि वर्षो से चली आ रही लालकुआँ में सीएसडी कैंटिन खोले जाने कि मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के ओएसडी रहे भवानी दत्त भट्ट ने उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग के ज्ञापन को लेकर आज लखनऊ में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करते हुए उन्हें पूर्व सैनिको की सीएसडी कैंटीन खोले जाने हेतु ज्ञापन सौपा जिसमे उन्होने लालकुआँ स्थित आइटीबीपी हल्दुचौड़ में सीएसडी कैंटीन खोले जाने की मांग की है ज्ञापन में पूर्व सैनिकों ने कहा है कि लालकुआँ तथा हल्दूचौड़ आदि क्षेत्रों में 70 हजार से अधिक आबादी में 13200 के लगभग पूर्व सैनिक रहते है जिनको सीएसडी कैंटीन का लाभ लेने के लिए 27 किलोमीटर दूर हल्द्वानी जाना पड़ता है जिससे उनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यदि लालकुआँ उपस्थित आइटीबीपी केम्प मे सीएसडी कैंटीन स्थापित करदी जाए तो लालकुआँ, बिन्दुखत्ता, हल्दुचौड़, शांतिपुरी सहित आसपास क्षेत्र के हजारों पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिल सकेगा वही पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के ओएसडी रहे आप के वरिष्ठ नेता भवानी दत्त भट्ट ने बताया कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का बीड़ा उन्होने उठाया है जिसके तहत आज भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की जिसके बाद राजनाथ सिंह ने उनको आश्वासन देते हुए तत्काल देश के गृहमंत्री से दूरभाष पर वार्ता करते हुए जल्द लालकुआँ आईटीबीपी केम्प में सीएसडी कैंटीन को जल्द खोले जाने बाबत आश्वासन दिया है जिसके बाद अब पूर्व सैनिकों में भवानी दत्त भट्ट को एक मसीहा के रूप में अवतार मिला है और जल्द उनकी समस्या का समाधान होगा पूर्व सैनिको में ऐसी आस जगी है ।
Breaking News
हल्द्वानी- पुलिस ने डिलीट कराए न्यूड वीडियो,फिर भी आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी……
भीमताल हादसा- पांच की मौत और 26 घायल, फोन करते रह गए अधिकारी; पूजा जोशी ने नहीं उठाया कॉल, अब हुई निलंबित
रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आज थामेंगे कांग्रेस का दामन……
अमन सिंह बने पत्रकार प्रेस परिषद के रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष……
भीमताल सड़क हादसे पर अखिल एकता उधोग व्यापार मंडल ने शोक व्यक्त किया …..
भीमताल हादसा, मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया …..