श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नैनीताल ने पत्रकारों को बांटी सुरक्षा किट।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आज हल्द्वानी में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा कोविड के इस दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों के सम्मान में विचार गोष्ठी का आयोजन करते हुए उन्हें कोविड से बचाव के लिए किट उपलब्ध कराई गयी।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट और महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा द्वारा पत्रकारों को फेस शिल्ड, मास्क, सैनिटाइजर और स्टीमर दिए गए। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र सिंह बिष्ट और हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सुरक्षा किट प्रदान की। साथ ही इस वैश्विक महामारी की चपेट में आकर दिवंगत हुए पत्रकार साथियों को श्रद्धांजलि भी दी गई।

K

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, प्रदेश सचिव अरविंद मलिक, जिला महामंत्री भूपेंद्र रावत, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष रावत, नवीन सक्सेना, गोविंद बिष्ट, गौरव पाण्डे, विनोद कांडपाल, शेर अफगान, खालिद खान, राजेन्द्र बिष्ट बब्ली, दीप बिष्ट, संजय कुमार, अजय कुमार, संजय कनेरा, चंद्र प्रकाश, नागेश दुबे, उवैस सिद्दीकी सहित जिला व महानगर इकाई के कई पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें