रामनगर (सलीम अहमद साहिल) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर के बयान पर शिशुपाल रावत ने कटाक्ष करते हुए आज एक बयान जारी किया। ना मुख्यमंत्री काम करते,ना विधायकों को बीजेपी अध्यक्ष काम करने देते,विधायक जाए तो जाएं कहां।ट्रिपल इंजन और जीरो वर्क सीएम,के बीच विधायक परेशान,जनता के सवालों का कैसे देंगे जवाब:शिशुपाल रावत आम आदमी पार्टी उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने बंशी धर भगत के कल के बयान पर ,कटाक्ष करते हुए एक बयान जारी करते हुए कहा सूबे के मुख्यमंत्री जीरो वर्क मुख्यमंत्री हैं,जनता पहले ही पिछले चार सालों के उनके कामों को देखकर मान चुकी हैं कि ये जीरो वर्क मुख्यमंत्री हैं उपर से प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी बंशीधर भगत अब सार्वजनिक मंचों से प्रधानमंत्री से सिफारिश करने वाले विधायकों,नेताओं को नसीहत देते दिख रहे ,वो सार्वजनिक मंचों से कह रहे ,प्रधानमंत्री से लिखवाने से कुछ नहीं होगा ,स्थानीय नेताओं के पीछे लगना पड़ेगा तब जाकर काम होंगे।आप उपाध्यक्ष ने कहा,मुख्यमंत्री के खिलाफ विधायकों की नाराजगी कई बार पहले भी सामने आ चुकी है यहां तक कई विधायक पहले भी केंद्रीय नेतृत्व को चिट्ठी लिख चुके ,मिल कर उनसे अपनी नाराजगी जता चुके लेकिन अब बीजेपी में लगता है विधायकों ने अपना काम करवाने के लिए केंद्र से सिफारिश या उनसे मिलने की धमकी प्रदेश अध्यक्ष अब सार्वजनिक मंचों से देना शुरू कर दिया जो बीजेपी के अंदर आने वाले समय में गुटबाजी को बाहर लाएगा । बीजेपी विधायक लंबे समय से आश्वासन पर टिके थे लेकिन अब मुख्यमंत्री का उनको नजरंदाज करना ,प्रदेश अध्यक्ष का इस तरह बयानबाजी करना कहीं न कहीं बीजेपी विधायकों को सोचने पर मजबूर करेगा। आगामी विधानसभा चुनावों में वही विधायक जनता के बीच जाएंगे जहां उन्होंने पिछले चार सालों में कोई काम नहीं किया । अब विधायकों को ना अपनो का साथ मिल रहा ना जनता उनसे खुश है ऐसे में इस बयान के बाद बीजेपी विधायकों में कश्मकश है आखिर काम करवाने के लिए जाए तो कहां जाए।आप उपाध्यक्ष ने बंशीधर भगत पर निशाना साधते हुए कहा कि वंशीधर भगत प्रदेश में काम करवाने के लिए कहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री से भी लिखवा लो,काम तभी होगा जब स्थानीय नेतृत्व के पीछे लगना पड़ेगा।उनके बयान से यह तो साफ हो गया है कि जीरो वर्क सीएम के राज में पहले भी कोई विकास कार्य नहीं हुए और कोई विधायक काम करना भी चाहते तो प्रदेश अध्यक्ष दो टूक कहते चाहे प्रधानमंत्री भी लिखकर दे दें काम नहीं होंगे,काम यहां उनके हिसाब से होंगे जैसा वो चाहेंगे।प्रधानमंत्री को लेकर बंशीधर भगत पहले भी ऐसी बयानबाजी कर चुके हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदेश पर तल्ख टिप्पणी की थी, जिसकी आप पार्टी ने यह कहते हुए आलोचना की थी कि, जो महिलाओं का सम्मान नहीं जानते वो जनता को क्या सम्मान देंगे। लगता है बंशीधर भगत को सुर्खियों में रहने की आदत हो गई ,इसीलिए वो ऐसी बयानबाजी का हथकंडा अपनाते हैं। लेकिन बंशीधर भगत ये समझ लें कि सुर्खियां बटोरने से चुनाव नहीं जीते जाते। चुनाव जीते जाते हैं जनता के कार्य पूरे करने से जो इस सरकार में हो नहीं रहे हैं
Breaking News
अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने डिम्पल को प्रदेश महासचिव किया नियुक्त….
हल्द्वानी- पुलिस ने डिलीट कराए न्यूड वीडियो,फिर भी आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी……
भीमताल हादसा- पांच की मौत और 26 घायल, फोन करते रह गए अधिकारी; पूजा जोशी ने नहीं उठाया कॉल, अब हुई निलंबित
रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आज थामेंगे कांग्रेस का दामन……
अमन सिंह बने पत्रकार प्रेस परिषद के रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष……
भीमताल सड़क हादसे पर अखिल एकता उधोग व्यापार मंडल ने शोक व्यक्त किया …..
1 thought on “शिशुपाल रावत ने कटाक्ष करते हुए एक बयान किया जारी,,, ना मुख्यमंत्री काम करते है,,,,,ना विधायकों को बीजेपी अध्यक्ष काम करने देते है,,,,विधायक जाए तो जाएं कहां|”
Aam Aadmi Parti nawalpur garinaige jaspur uttrakend se hu aam Aadmi Parti jindabad uttrakend jindabad