हरिद्वार (वंदना गुप्ता) बीती तीन तारीख को जम्मू कश्मीर में एलओसी पर भारत माता के दुश्मनों से लोहा लेते हुए गोली लगने से देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सेना के वीर शहिद जवान लक्ष्मण राम पिचकिया की अस्थियां आज विधि विधान के साथ धर्मनगरी हरिद्वार स्थित पौराणिक ब्रह्मकुंड पर माँ गंगा में विसर्जित की गई तीर्थ पुरोहित की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शहिद जवान लक्ष्मण की अस्थियों को उनके छोटे भाई सुनील ने माँ गंगा में विसर्जित किया हरिद्वार शहीद जवान की अस्थियां विसर्जन करने शहीद जवान के भाई भाभी भतीजे पहुचे थे इस दौरान शहीद जवान के परिजनों ने सरकार से पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने की माग की ताकि पाकिस्तान को सबक मीले और आने वाले समय मे पाकिस्तान द्वारा की गई इस तरह की कायराना हरकत में देश का कोई अन्य जवान शहीद ना हो शहीद जवान लक्ष्मण चिपकिया के भाई सुनील ने अस्थि विसर्जन के दौरान कहा कि मेरे भाई लक्ष्मण ने देश के दुश्मनों से लड़ते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है इसके लिए मुझे गर्व है मेरे भाई जैसे कई जवान हर साल दुश्मन देश की कायराना हरकत के कारण अपनी जान गवा देते है मेरी सरकार से मांग है कि सरकार जवानों की शहादत पर राजनीति ना करके पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब दे जिससे भविष्य में इन तरह की घटनाओं की पूर्णवृति ना हो और भविष्य में देश के किसी जवान की इस तरह जान ना जाए।जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी में राजस्थान का जवान गोली लगने से शहीद हो गया था यह 21 वर्ष के युवा थे आज उनकी अस्थियां माँ गंगा मे विसर्जित की गई और माँ गंगा से शहीद जवान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों ने भी जवान की शहादत को सलाम किया उनको श्रद्धांजलि दी गई कुछ समय मे जवान की शादी भी होने वाली थी हरिद्वार अस्थि विसर्जन करने शहीद जवान के भाई भाभी भतीजे भतीजी पहुचे है यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं भी शहीद जवान लक्ष्मण का तीर्थ पुरोहित हुँ शहीद की अस्थि विसर्जन में सम्मान स्वरूप पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी पहुचना चाहिए था।दुश्मन देश पाकिस्तान की कायराना हरकत का जवाब देते हुए देश के शहीद लाल की आज अस्थियां माँ गंगा में विसर्जित की गई परिजनों ने नम आंखों से शहीद जवान की अस्थियां माँ गंगा में विसर्जित की अब जरूरत है कि सरकार भी रणनीति बनाकर दुश्मन देश पाकिस्तान को करारा जवाब दे ताकि आने वाले समय मे पाकिस्तान इस तरह की कायराना हरकत करने की हिमाकत ना कर सके और देश की जवानों को भी शहीद होने से बचाया जा सके।
Breaking News
हल्द्वानी- पुलिस ने डिलीट कराए न्यूड वीडियो,फिर भी आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी……
भीमताल हादसा- पांच की मौत और 26 घायल, फोन करते रह गए अधिकारी; पूजा जोशी ने नहीं उठाया कॉल, अब हुई निलंबित
रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आज थामेंगे कांग्रेस का दामन……
अमन सिंह बने पत्रकार प्रेस परिषद के रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष……
भीमताल सड़क हादसे पर अखिल एकता उधोग व्यापार मंडल ने शोक व्यक्त किया …..
भीमताल हादसा, मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया …..