विधानसभा चुनावों को लेकर  कांग्रेस एससी विभाग ने कसी कमर,,इंद्रपाल आर्य ने पदधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यकारिणी का किया विस्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ (जफ़र अंसारी) आगामी 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर  कांग्रेस एससी विभाग ने भी कमर कस ली है इसी कड़ी में कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने पदधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यकारिणी का विस्तार किया साथ ही संगठन को मजबूत करने तथा बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने की कार्यकर्ताओं से अपील की आयोजित बैठक में काग्रेस एससी विभाग के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे यहां कांग्रेस एससी विभाग  के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य के आवास पर आयोजित पदाधिकारियों कि बैठक में सर्वसहमति से कैलाश कोहली को जिला उपाध्यक्ष एवं भीमताल विधानसभा युवा अध्यक्ष  पद पर हरीश चंद्र आर्य को नियुक्त किया इस दौरान जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी देश में जन विरोधी नीतियों को लागू कर रही हैं जिससे देश की जनता त्रस्त है उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई ,अपनी चरम पर है लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर है लेकिन सरकार अपनी अहंकारी में मस्त है उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार कि जन विरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाएं तथा उन्हें समझने कि बात की।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ एक बड़ा जन-आंदोलन छेड़ने की तैयारी कर रही है उन्होंने कहा कि नवनियुक्त पदधिकारी संगठन को और मजबूत करने के लिए में लोगों को जोड़ने का काम करेगें उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल आर्य, लक्ष्मण धपोला, जीवंती आर्य, मंजू आर्य ,जगदीश आर्य, पंकज कुमार आर्य, जितेंद्र कुमार ,उमेश कुमार ,चंदन राम ,बहादुर राम ,सुनील कुमार ,सचिन कुमार ,रमेश चंद्र मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें