हल्द्वानी (जफर अंसारी) हल्द्वानी के नवाबी रोड में देर रात दो अज्ञात युवकों ने घर में घुसकर 38 वर्षीय युवक लाठी डंडों से हमला कर दिया। परिजनों के हल्ला मचाने के बाद स्थानीय लोग घर से बाहर निकले भीड़ देखते ही हमलावर मौके से फरार हो गए, देर रात दो युवक लाठी-डंडे लेकर एक घर में घुस आए और पीट-पीटकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम भागीरथ सुयाल है जिसकी उम्र 38 साल है, घटना के बाद परिजन भी दहशत में है वही पूरे मृतक की पत्नी ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी का कहना है कि पूरे मामले में जांच कर हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है, मृतक की पत्नी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है, पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल ली जा रही है एसपी सिटी का कहना है कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।