Breaking News

जरूरी स्वास्थ्य जांचों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला…… हल्द्वानी- 14 वर्षीय धीनिधि ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में बनाए तीन नए रिकॉर्ड….. काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले…….

रुड़की में भारतीय सेना भर्ती रैली का प्रारंभ 11 दिसंबर से……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुड़की- पैविलियन ग्राउंड, रुड़की में 11 से 21 दिसंबर 2024 तक आयोजित इस रैली के पहले चरण (11 दिस. 2024 से 17 दिस. 2024) में उत्तराखंड के 7 जिलो के पुरुष प्रतिभागी अग्निवीर जनरल ड्यूटी, स्टोर कीपर, टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती के लिए भाग लेंगे और दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी जिलो की महिला प्रतिभागी 19 Dec 2024 से अग्निवीर जनरल ड्यूटी महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती हेतु भाग लेंगी ।

 

कठिन मौसम और चुनौतीपूर्ण स्थितियों को देखते हुए रैली उम्मीदवारों की अटल क्षमताओं के प्रदर्शन के लिए तैयार की गई है। रैली में यह उम्मीद की जाती है कि उम्मीदवार सभी कठिनाइयों के खिलाफ अपनी क्षमता को साबित करते हुए प्रतिष्ठान्वित भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अपनी योग्यता दिखाएंगे। रैली के मैदान में उम्मीदवारों की अपनी क्षमताएँ ही निर्धारक कारक होंगी

 

और उम्मीदवारों से पुनः निर्देशित किया जाता है कि वे किसी भी धोखेबाजी का शिकार न बनें। रैली सूचना में बताए गए सभी अनिवार्य दस्तावेज़ साथ लाने के लिए भी सभी प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है रैली प्रक्रियाएं कल सुबह 0300 बजे से शुरू होगी। संयोजको ने सभी प्रतिभागियों को उनके समर्पण और क्षमताओं से सफलता की शुभकामनाएं दी हैं।

लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा)

देहरादून, उत्तराखंड

टेली: +919799974163

ई-मेल पता: prodefencedehradun@gmail.com

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!