यूपी:सब्जी बेचने वाले युवक की पुलिस हिरासत में मौत,,,,, तीन पुलिस कर्मियों पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा.. जाने पूरी खबर..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

UP- उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सब्जी बेच रहे एक युवक की कोरोना कर्फ़्यू के उल्लंघन के आरोप में पुलिस की कथित पिटाई और प्रताड़ना से मौत हो गई. इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या के आरोप में FIR दर्ज की गई है. उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के मोहल्ला भटपुरी का रहने वाला फैसल (18) ठेले पर सब्जी लेकर फेरी लगाता था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम तकरीबन 4 बजे पुलिस जैसे ही लॉकडाउन के उल्लंघन की बात कहकर उसकी ओर बढ़ी तो वह भागने लगा. आपको बता दें यूपी के उन्नाव की पुलिस पर एक सब्जीवाले की हत्या का आरोप लगा है. सब्जीवाले के परिजनों का आरोप है कि कोतवाली में पुलिस की पिटाई के कारण उसकी मौत हो गई. परिजनों और कुछ अन्य लोगों ने 21 मई को उन्नाव-हरदोई मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया. पुलिस के साथ परिजनों की झड़प भी हुई. मामला बढ़ता देख पुलिस ने दो सिपाहियों और एक होमगार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानते है आखिर क्या है पूरा मामला

21 मई शुक्रवार. उन्नाव जिले के बांगरमऊ कस्बे में कोरोना कर्फ्यू लगा था. कुछ दुकानें खुली हुई थीं. सब्जी बेचने वाले फैसल ने भी अपना ठेला लगाया हुआ था. आरोप है कि इसी दौरान पुलिस के दो सिपाही बाइक पर पहुंचे और फैसल से ठेला हटाने को कहा. फैसल ने ऐसा करने से इंकार कर दिया. सिपाहियों से उसकी बहस हुई. पुलिसवालों ने उसे बाइक पर बैठा लिया और थाने ले गए.

आरोप है कि पुलिस ने कोतवाली में फैसल के साथ मारपीट की जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस का कहना है कि कोतवाली में फैसल की तबियत खराब हो गई थी, उसे सीएचसी ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. ये खबर जब फैसल की परिजनों को मिली तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का कहना है कि फैसल की उम्र केवल 18 साल थी और गरीबी के कारण वह ठेला लगाने को मजबूर था. बाकी लोगों की दुकानें भी खुली हुई थीं.

फैसल के परिवार के लोगों ने और उनके साथ आए अन्य लोगों ने उन्नाव-हरदोई मार्ग पर बाइकें खड़ी करके जाम लगा दिया गया. जब पुलिस जाम खुलवाने पहुंची तो उसे तीखे विरोध का सामना करना पड़ा. आरोप है कि पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए लाठियां भी चलाईं.

Leave a Comment

और पढ़ें