उत्तराखण्ड रामनगर

बच्चा मृत पैदा होने से परिजनों ने चिकित्सालय में लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर (उधम सिंह राठौर) रामनगर चिकित्सालय में प्रसव के लिए लाई गई महिला को रेफर करने के बाद बच्चा मृत पैदा होने से परिजनों ने चिकित्सालय पर  लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया । परिजनों के साथ बसपा कार्यकर्ताओं ने मृत बच्चे को गेट पर रख धरना देकर चिकित्सालय के खिलाफ नारेबाजी की। आपको बता दें कि रामनगर के सुंदरखाल गांव की रहने वाली गर्भवती महिला अपने चेकअप के लिए रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में लगातार आ रही थी। शुक्रवार को भी वह चिकित्सालय आई तो महिला चिकित्सक ने चेकअप के बाद ऑपरेशन के लिए उसे एक सप्ताह बाद की डेट दी थी। घर जाने पर शाम को महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों द्वारा उसे तुरंत ही रामनगर  के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया,जहां संयुक्त  चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा महिला को अन्य  ले जाने को कहां ,परिजनों द्वारा जब महिला को रामनगर के पीरूमदारा में दूसरे निजी हॉस्पिटल में ले जाया जा रहा था तो महिला को नार्मल प्रसव हो गया । लेकिन बच्चा मृत था। इसके बाद महिला के परिजन मृत बच्चे को लेकर चिकित्सालय पहुंचे। महिला के पति ने आरोप लगाया कि महिला का चेकअप ठीक से नहीं हुआ। यही वजह है कि ऑपरेशन की तिथि से पहले ही प्रसव हुआ और बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को महिला के पति की ओर से चिकित्सालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई। इसके बाद महिला के परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया। वही  चिकित्सालय की सीएमएस चंद्रा पंत ने बताया कि महिला से चेकअप से संबंधित पुराने व नये प्रपत्र मांगे गए हैं। जांच में यदि कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा हेतु है मुस्तैद,जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का अभियान जारी……

Leave a Reply