काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर के थाना आईटीआई क्षेत्र में एक अधेड़ महिला की पैर फिसलने से मृत्यु हो गयी, जिसका शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खड़कपुर देवीपुरा निवासी सन्तोष विजयपाल की पत्नी नल पर पानी भरने के लिए जा रही थी, कि अचानक पैर फिसलने से वह गिर गयीं, और उनके सिर पर गम्भीर चोट आयीं, परिजनों द्वारा उपचार हेतु उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ अक्षय प्रहलाद कौंडे ने बताया कि पोस्टमार्टम शव को भेज दिया है।