निरंजनी अखाड़े के साधु संतो ने हर की पौड़ी पहुंच किया शाही स्नान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हरिदवार (वन्द्न गुप्ता) निरंजनी अखाड़े के साधु संतो ने हर की पौड़ी पहुंच शाही स्नान किया निरंजनी अखाड़े के साथ सहयोगी अखाड़ा आनंद अखाड़ा के साधु संतों ने भी शाही स्नान किया स्नान से पहले निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी, सचिव रविंदपुरी महाराज समेत तमाम साधु संतु ने अखाड़े के विधि विधान के साथ माँ गंगा की पूजा अर्चना की पूजा अर्चना के बाद सभी साधु संतों ने गंगा स्नान किया इस दौरान बड़ी संख्या में नागा सन्यासी भी मौजूद रहे सभी संतो का उत्साह देखते ही बन रहा था स्नान से पहले भव्य यात्रा निकाल कर साधु संत हर की पौड़ी पहुंचे और गंगा स्नान किया।

Leave a Comment

और पढ़ें