Breaking News

16 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में विशाल रोड शो करेंगे…….. भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने की छड़ायल वार्ड 43 में विशाल जन सभा….. चौंफला चौराहे से ऊंचापुल चौराहे तक ललित जोशी ने किया पैदल जनसंपर्क, जनता से सीधा संवाद विकास का वादा… ब्यूराखाम में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को जनता का जबरदस्त समर्थन, शहर में बदलाव के लिए आपका एक वोट जरूरी: ललित जोशी….. मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी से पूछे कि विकास कहां से कराएगे : दीपक बाली रात के अंधेरे में गहरी खाई में गिरी कार, एक की मोत तीन घायल, नैनीताल पुलिस ने त्वरित रेस्क्यू कर घायलों की बचाई जान….

दर्जनों गावो को मिलाने वाले पुल बनने,,और गावो की समस्या को दूर करने के लिए सरकार से मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

चमोली (भरत सिंह गाड़िया) गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल जोड़ने वाला पैदल पुल 2013 मैं आपदा में बह गया था जो कि आज तक नहीं बना आज से 8 साल पहले देविये आपदा में देवाल के हरमल गांव में एक मात्र पैदल पुल था और वह पुल दर्जनों गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल के गांव को जोड़ने का काम करता था लेकिन 8 साल से यह पुल नहीं बन पाया गांव के लोग लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं हमें यह पुल दे दो, दो पटरियों की सरकार बन चुकी है कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों पार्टियों ने दर्जनों गांव वालों के साथ अनसुनी कर रखा है मैं सरकार को इस पुल से जुड़ने वाले गांव के नाम भी विस्तार से बता देना चाहता हूं इस पुल बनने से गढ़वाल मंडल से हरमल, झलिया, उदयपुर, चोटिंग खेता, मानमती धार कुवर पाटा, तोरती रामपुर , और कुमाऊं मंडल से कुवारी, समंडर, भराकाडे, बलाड किलपारा बदियाकोट, डोला, तीक, पटाक, सुराग, खाती, करीमी, बहुत सारे गांव हैं जिसका मैं नाम भूल रहा हूं इतने गांव का यह पुल नहीं बन पा रहा है मैं जिला प्रशासन चमोली और माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से निवेदन करता हूं कि इन गांव की पैदल पुल की समस्या है उसे जल्द से जल्द हल करने की कृपा करें समस्त गांव गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल बागेश्वर जिले को जोड़ने वाला यह पुल एक समस्त क्षेत्रवासियों की यह मांग है की जल्दी से जल्दी फुल जोड़ा जाए धन्यवाद

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!