चमोली (जितेन्द्र कठैत) आजादी के 70 साल बाद भी निजमूला क्षेत्र में सड़क के न होने से ग्राम सभा पाणा भनाली से 8 किलोमीटर दूर ग्वादी के जंगल में मुकेश कुमार की पत्नी मीना देवी ने पुत्र को जन्म दिया । गर्भवती महिला को डण्डे व कुर्सी की सहायता से गाँव वाले अस्पताल लेजा रहे थे, अचानक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होजाने के करण प्रसव रस्ते में जगल में ही हो गया वही नवयुवक मंगलदल के अध्यक्ष रणजीत कुमार गामू का कहना है कि आज भी हमारे यहाँ पर विकास व डिजिटल की दौड़ में ग्राम पाणा, इराणी के लोग 15 से 20 किलोमीटर पैदल आते हैं सडक तक पहुंचने में रास्ते मे कई जानें चली जाती हैं कई बच्चे जन्म दे देते हैं प्राथमिक उपचार केन्द्र में ब्यवस्था न होने कारण इस परीस्थिति में सरकार नाकाम है। सड़क के अभाव में भी हमको हर रोजमर्रा की वस्तुएँ ज्यादा दाम पर खरीदनी होती हैं जिससे हम अपने जीवन का स्तर ऊंचा नही कर सकते हैं वर्षों से हमारे नेता सड़क बना रहे हैं पर वह सड़क आज तक पाणा नही पहुंची। जबकि वर्तमान सरकार भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भी हमारे गांव से ही हैं पर वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास की बातें कर रही वर्तमान सरकार गरीबों की सरकार नही है और विकास के नाम पर जय श्री राम व नमो नमः हो रखा है मखनी राम गुड्डू राम व हिवाली देवी, जेठूली देवी, सूली देवी, गणेश देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गुड्डी देवी आदि की लोग मोजूद थे