डांस प्रतियोगिता,,देवभूमि के विजेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) डांस स्पोर्ट्स कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के तत्वाधान में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में 2 दिवसीय नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर विभिन्न आयु वर्गों में  पदक जीतकर  उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाली तीन प्रतिभागियों द्वारा काशीपुर में  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। आपको बताते चलें कि  डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के तत्वाधान में  लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा जालंधर में दो दिवसीय नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें देश के दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, विहार, झारखण्ड, महाराष्ट्र और उत्तराखण्ड के 400 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन आयु वर्गों में प्रतिभाग लिया। प्रथम दिन 6 वर्ष  से लेकर 15 बर्ष तक की  आयु वर्ग के बच्चो ने प्रतिभाग किया तथा दूसरे दिन 15 वर्ष से लेकर 67 वर्ष आयु तक के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।उत्तराखण्ड की तरफ से भी अन्य प्रतिभागियो ने प्रतिभाग करते हुए  (एकल   8-10  दीपांशी जोशी ,पुत्री दिनेश जोशी रामनगर ,रजत पदक ), (एकल   13-15 गौरी सचदेवा , पुत्री अनिल कुमार, गदरपुर ,रजत पदक ), (एकल 19+ दीक्षा थापा पुत्री संजीव थापा, काशीपुर, कांस्य पदक ) जीतकर प्रदेश का  नाम रोशन किया। कार्यक्रम में  (राय चौहान -किंग्स यूनाइटेड मुम्बई), (गुरमीत सिंह -अमृतसर), (सुदेश  गोंकेर – गोवा ), (जीत सिंह – मुम्बई), (आकाश कुमार – जम्मू), (गुरविंदर कौर -जम्मू)  बतौर निर्णायक मंडली में उपस्थित थे।साथ। ये सभी बच्चें जो काशीपुर नेपाल और भारत का संयुक्त डांस प्रतियोगिता होगी उसमे भी ये सभी प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें