काशीपुर (सुनील शर्मा ) काशीपुर स्थित, ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी “नई शिक्षा नीति कैसे भविष्य में शिक्षा की दिशा और दशा तय” करने में भूमिका निभायेगी नामक विषय पर आधारित थी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता साईं पब्लिक स्कूल और जिला प्रशिक्षण समन्व्यक श्री अरविंद श्रीवास्तव ने की। इसके अलावा कुमाऊँ क्षेत्र के तमाम नामी स्कूलों के प्रधानाचार्यो, शिक्षको तथा अन्य बुद्धिजीविओं ने इस संगोष्ठी में शिकरत की। इस संगोष्ठी में वक्ताओं ने बताया कि कैसे नई शिक्षा नीति 2020 भविष्य में स्किल्ड बेस्ड़ शिक्षा को बढ़ावा देने में वरदान साबित होगी, साथ ही स्कूलों में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ व्यावहारिक व व्यावसायिक ज्ञान देने पर भी जोर दिया जायेगा। इस शिक्षा नीति के लागू होने के बाद स्कूल के विद्याथिओं को भी इंटर्नशिप का मौका मिलेगा जो पहले सिर्फ कॉलेज के विद्यार्थीयो तक ही सीमित था और सबसे ज़रूरी भारत मे स्कूल और कॉलेजो में ड्राप आउट रेट भी कम होगा । इस नई शिक्षा नीति के तहत भारत के जीडीपी का 6 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति के संबंध में विभिन्न जानकारियां मिलने पर ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के चेयरमैन श्री संतोष मेहरोत्रा ने वक्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा की हमारा कॉलेज आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन करता रहेगा जो छात्रों और समाज में जागृति फैलाये। उन्होंने आगे कहा कि नई शिक्षा नीति के बाद जो बच्चें शिक्षा की मुख्य़धारा से छूट जाते थे, उनके वापिस आने का रास्ते खुल जायेगे, इसके अलावा नई शिक्षा नीति विद्यार्थीयो को बचपन से ही रोजगारपरक शिक्षा के लिए प्रेरित करने का काम करेगी। उन्होंने कहा की ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज इस नयी शिक्षा नीति मे अपना पूरा योगदान करेगा और कॉलेज के विद्यार्थीयो को नयी शिक्षा नीति के हिसाब से पढ़ाया जाएगा ताकि हमेशा की तरह ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के छात्र आत्मनिर्भर रहें और नए भारत मे योगदान देते रहें।इसके अलावा इस कार्यक्रम में संस्था की सचिव सुश्री शिवानी मेहरोत्रा, संस्था प्रमुख सुश्री प्रतिमा सिंह, रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल के अलावा कॉलेज के सभी विभागों की फैकल्टी, प्रशासनिक विभाग से जुड़े लोग भी उपस्थित रहे।
Breaking News
अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने डिम्पल को प्रदेश महासचिव किया नियुक्त….
हल्द्वानी- पुलिस ने डिलीट कराए न्यूड वीडियो,फिर भी आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी……
भीमताल हादसा- पांच की मौत और 26 घायल, फोन करते रह गए अधिकारी; पूजा जोशी ने नहीं उठाया कॉल, अब हुई निलंबित
रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आज थामेंगे कांग्रेस का दामन……
अमन सिंह बने पत्रकार प्रेस परिषद के रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष……
भीमताल सड़क हादसे पर अखिल एकता उधोग व्यापार मंडल ने शोक व्यक्त किया …..