Breaking News

16 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में विशाल रोड शो करेंगे…….. भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने की छड़ायल वार्ड 43 में विशाल जन सभा….. चौंफला चौराहे से ऊंचापुल चौराहे तक ललित जोशी ने किया पैदल जनसंपर्क, जनता से सीधा संवाद विकास का वादा… ब्यूराखाम में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को जनता का जबरदस्त समर्थन, शहर में बदलाव के लिए आपका एक वोट जरूरी: ललित जोशी….. मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी से पूछे कि विकास कहां से कराएगे : दीपक बाली रात के अंधेरे में गहरी खाई में गिरी कार, एक की मोत तीन घायल, नैनीताल पुलिस ने त्वरित रेस्क्यू कर घायलों की बचाई जान….

गंगा में छलांग लगाने आयी महिला के लिए देवदूत बने स्थानीय युवक, बहु बेटे करते थे परेशान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार-(वन्दना  गुप्ता) प्रेमनगर आश्रम पुल पर एक बुजुर्ग महिला ने गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया मगर गनीमत रही कि वहां मौजूद दो स्थानीय युवकों ने महिला को गंगनहर में कूदने से बचा लिया महिला पास में बीएचईएल क्षेत्र की रहने वाली है और अपने बहू बेटों से परेशान होकर बुजुर्ग महिला द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किया गया मामला  हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित प्रेमनगर आश्रम पुल का है जहाँ दोपहर को एक महिला आत्महत्या के इरादे से पुल की रैलिंग पर चढ़ गई महिला गंगनहर में छलांग लगाने ही वाली थी कि आसपास मौजूद मोहित पुत्र बुध सिंह और विकास गोस्वामी पुत्र भूषण गोस्वामी दोनो युवकों ने महिला को पकड़ लिया और रेलिंग से नीचे उतारकर उससे नहर में कूदने का कारण पूछा इसी बीच ज्वालापुर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी जसवीर चौहान और सुजीता चौहान भी मौके पर पहुँच गए पुलिस को महिला ने बताया कि उसके पति बीएचईएल से रिटायर्ड है उसके बहु और बेटे उन्हें परेशान करते है उन्ही से तंग आकर उसने नहर में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की बुजुर्ग महिला द्वारा पारिवारिक क्लेश के चलते गंगा में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया मगर वहां मौजूद लोगों द्वारा बुजुर्ग महिला को कूदने से बचाया गया और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई अप पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है देखना होगा पुलिस इस मामले में जांच कर क्या कार्यवाही करती है क्योंकि बुजुर्ग महिला अपने ही परिवार से तंग आकर आत्महत्या करने को विवश हो गई

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!