खालसा फाउंडेशन,टीम तन मन धन से कोरोना महामारी की रोक थाम का कर रही प्रयास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) खालसा फाउंडेशन गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब काशीपुर से मानवता की भलाई के लिये इस करोना काल मे सेनेनैजर की सेवा निरन्तर कर रही है,मंदिर हो या मजीद ,श्मशान हो या हॉस्पिटल या हो शहर की गलियां सब जगह पहुंच रहा है, खालसा फाउंडेशन,टीम तन मन धन से इस कोरोना महामारी की रोक थाम के लिये निरन्तर प्रयास कर रही है, बाबा सुरेन्द्र सिंह जी डेरा कार सेवा के आदेशानुसार सेनेनैजर की सेवा की जा रही है,और जहाँ भी सेनेनैजर की आवश्यकता होगी, या जो भी हमारे पास फोन आ रहे हैं ,वहां पहुंचे कर भी सेनेनैजर किया जा रहा है,

Leave a Comment

और पढ़ें