कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा के सांसद अजय भट्ट ने शुभारंभ किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-(जफर अंसारी) बिंदुखत्ता क्षेत्र में बनाए गए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा के सांसद अजय भट्ट ने शुभारंभ किया आपको बता दें कि यहां जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है इसके अलावा बिंदुखत्ता में विभिन्न चरणों में जगह-जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने की भी योजना है सांसद अजय भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन कराए जाने को लेकर शासन ने ठोस निर्णय लिया है जिसके तहत यहां वैक्सीनेशन सेंटर का आज शुभारंभ किया गया है उन्होंने कहा है कि सरकार की पहली प्राथमिकता है कि हर आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन लगाई जाए इसी क्रम में लालकुआं में भी 18 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से अधिक लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं और लोगों की मांग के अनुरूप बिंदुखत्ता में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है। उन्होंने बताया कि सरकार की पहली प्राथमिकता है कि बुजुर्ग लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराया जाए इसलिए यहां वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया है और पूरे क्षेत्र में विभिन्न चरणों में जगह-जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर और मोबाइल टीम का गठन कर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन लगाई जाएगी। वही लालकुआं स्थित सरकारी अस्पताल के पुराने भवन में रखी एक्सरे मशीन को भी ठीक कराने एवं x-ray टेक्निशियन का पद सृजित करने के लिए उन्होंने उच्चाधिकारियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मोती नगर क्षेत्र में भी बनाए जा रहे 200 बेड के अस्पताल का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा इसके अलावा बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Comment

और पढ़ें