Breaking News

16 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में विशाल रोड शो करेंगे…….. भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने की छड़ायल वार्ड 43 में विशाल जन सभा….. चौंफला चौराहे से ऊंचापुल चौराहे तक ललित जोशी ने किया पैदल जनसंपर्क, जनता से सीधा संवाद विकास का वादा… ब्यूराखाम में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को जनता का जबरदस्त समर्थन, शहर में बदलाव के लिए आपका एक वोट जरूरी: ललित जोशी….. मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी से पूछे कि विकास कहां से कराएगे : दीपक बाली रात के अंधेरे में गहरी खाई में गिरी कार, एक की मोत तीन घायल, नैनीताल पुलिस ने त्वरित रेस्क्यू कर घायलों की बचाई जान….

कोरोना काल में मृत हुए 500 लोगों की अस्थियों को किया गया मां गंगा में विसर्जित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार -(वन्दना गुप्ता)  कुछ समय पहले कोरोना संक्रमण आपदा काल से पूरा देश प्रभावित था इस दौरान चारो तरफ त्राहि मची हुई थी इस कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने ना जाने कितने घरों के चिरागो को बुझा दिया कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मृत हुए लोगो का उनके परिजन ठीक से अंतिम संस्कार भी नही कर पाए उस दौरान भी भारतीय युथ कांग्रेस लोगो की सहायता में लगी थी और सैकड़ो लोगो का दिल्ली में युथ कांग्रेस के कार्यकर्तों द्वारा अंतिम संस्कार कराया गया था आज ऐसे ही 500 लोगो की अस्थियां माँ गंगा में विसर्जित करने के लिए युथ कांग्रेस के कार्यकता हरकीपौडी पहुचे और तीर्थ पिरोहित की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इन मृत हुए लोगो की अस्थियों को माँ गंगा में विसर्जित किया गया ताकि इन मृत लोगो की आत्माओं को शांति मिल सके।

      दिल्ली से 500 लोगो की अस्थियां लेकर हरिद्वार हरकीपौडी माँ गंगा में विसर्जित करने पहुचे भारतीय युथ कांग्रेस के पदाधिकारी गौरव कौशिक का कहना है कि वही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिविसन के नेतृत्व में दिल्ली से यह अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुचे है कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कई परिवार अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार करने से वंचित रह गए और कई लोग इस दौरान सामान्य रूप से भी अपने परिजनों का अंतिम संस्कार नही कर सके ऐसे में भारतीय युथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इन लोगो का अंतिम संस्कार कराया 500 लोगो की अस्थियां लेकर आज हरिद्वार हरकीपौडी पहुचे है जिससे इन मृत लोगो की आत्माओं को शांति मिल सके वही इस दौरान हरिद्वार युथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि बहादुर का कहना है कि भारत मे सभी लोगो का अधिकार है कि उनके मरने के बाद विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार अस्थि विसर्जन और अन्य दुसरे जरूरी धार्मिक अनुष्ठान किए जाए इन अधिकारो की पूर्ति के लिए युथ कांग्रेस द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है

      कोरोना काल में कई लोगों ने अपनी जान गवाई मगर उनको अब तक मुक्ति नहीं प्राप्त हो सकी थी क्योंकि हिंदू शास्त्रों में माना जाता है जब तक मां गंगा में उनकी अस्थियों को विसर्जित नहीं किया जाता तब तक मृत आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती आज 500 मृत लोगों को मोक्ष की प्राप्ति युवा कांग्रेस के द्वारा कराई गई

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!