कालाढूंगी के ग्राम चकलुआ से बरामद हुई कच्ची शराब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 कालाढूंगी– (जुबैर आलम) कालाढूंगी जिला नैनीताल को 23 पाउच करीब 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई  तस्कर को  शीशम गेट  ग्राम चकलुआ से गिरफ्तार किया गया  और  धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग का पंजीकृत कराया गया इसके अलावा मनोहर सिंह  कांस्टेबल जगबीर सिंह द्वारा अभियुक्त निवासी रामपुर चकलुआ थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल को  25 पाउच करीब 12 लीटर कच्ची शराब और एक  स्कूटी  बरामद हुई  और धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर बरामद स्कूटी को सीज कर दिया  गया।

Leave a Comment

और पढ़ें